News Room Post

Shoaib Akhtar Biopic Film: अब खुलेंगे शोएब अख्तर के कई राज, पर्दे पर दिखेगी ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ नाम की बायोपिक

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के हवाले से एक खबर सामने आ रही है। जिसमें वो खुद बता रहे हैं कि उन पर एक ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ नाम की बायोपिक बन रही है। शोएब अख्तर हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हांलाकि उनके समय में भारतीय बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने उनकी गेंदों पर जमकर चौके छक्के लगाए। पाकिस्तान के इस पूर्व गेंदबाज ने बहुत समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इन सब के बाद भी शोएब अख्तर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। अब वो अपने ही बार में ही एक बयान को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।

नवंबर 2023 में रिलीज होगी मूवी

अपनी तेज गेंदबाजी के लिए दुनिया में प्रसिद्ध शोएब अख्तर पर एक रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से बायोपिक बनने जा रही है। शोएब के फैंस को जल्दी ही ये मूवी देखने को मिल सकती है। इस फिल्म में उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ कुछ क्रिकेट के पलों के बारे में दिखाया जाएगा। इस बात की पुष्टी उन्होंने खुद अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से की। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में 24 सैकेंड का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म का टाइटल ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ है। जिसमें फिल्म के रिलीज के तारीख 16 नवंबर 2023 बताई गई है। इसके अलावा शोएब अख्तर ने कहा कि उनके इस फिल्म में उनका किरदार सलमान खान निभाएं। इस बात का तो अब आने वाले दिनों में पता चल पाएगा कि शोएब की बायोपिक में उनका किरदार कौन अदा करता है। फिलहाल उनकी इस बात के बाद एक बार फिर से शोएब अख्तर पर चर्चाओं का बाजार गर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है।


बता दें कि शोएब अख्तर का नाम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में लिया जाता है। क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने अब तक की सबसे तेज गेंद भी डाली है। साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फैंकी थी। शोएब ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 T20 मैच खेले हैं।

Exit mobile version