News Room Post

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ अब नहीं करेंगे वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की कोचिंग, जानिए अब किसे दी बीसीसीआई ने जिम्मेदारी

राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप के सभी लीग मैच जीते थे। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत की पराजय हुई थी। इसके बाद से खबरें आ रही थीं कि द्रविड़ अब टीम की कोचिंग नहीं करेंगे।

rahul dravid

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज भारत ने बराबरी कर ली। अब दोनों देशों की टीमों के बीच वनडे इंटरनेशनल मुकाबले होने हैं। इससे ठीक पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि राहुल द्रविड़ वनडे टीम के कोच नहीं रहेंगे। उनकी जगह नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़े सीतांशु कोटक को टीम इंडिया का वनडे कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकबज के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से भारत की टीम को जो 3 वनडे मैच खेलने हैं, उनमें राहुल द्रविड़ और उनकी कोचिंग टीम के सदस्य नहीं रहेंगे। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सीतांशु कोटक और उनकी टीम ही 21 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले भारत के मैचों को देखेंगे।

बीसीसीआई के फैसले के मुताबिक सीतांशु कोटक जहां कोच का काम वनडे के लिए देखेंगे। वहीं, अजय रात्रा को फील्डिंग और राजीब दत्ता को गेंदबाजी के कोच की जिम्मेदारी दी गई है। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला वनडे है। 19 दिसंबर को दूसरा और 21 दिसंबर को तीसरा वनडे मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला है। बताया जा रहा है कि द्रविड़ से अब टेस्ट टीम की कोचिंग का काम कराया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका से भारत को 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर और दूसरा 3 जनवरी को होना है। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का स्थान अंक तालिका में बेहतर रखने के लिए राहुल द्रविड़ को टेस्ट की जिम्मेदारी देने का अहम फैसला बीसीसीआई ने किया है।

राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप के सभी लीग मैच जीते थे। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत की पराजय हुई थी। इसके बाद से खबरें आ रही थीं कि द्रविड़ अब टीम की कोचिंग नहीं करेंगे। अब बीसीसीआई ने फैसला किया है कि उनको वनडे टीम के कोच से हटाकर सीतांशु कोटक, अजय रात्रा और राजीब दत्ता को मौका दिया जाए। देखना ये है कि इन तीन नए कोच के आने से टीम इंडिया के खेल में क्या बदलाव दिखता है।

Exit mobile version