News Room Post

कोरोना के कहर से डरा पाकिस्तान, शोएब अख्तर ने मांगी भारत से मदद

Shoaib Akhtar

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार कहर बरपता जा रहा है। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी कोरोना की चपेट से अछूता नहींं है। ऐसे में पाकिस्तान अब भारत समेत दूसरे देशोंं से मदद की गुहार लगा रहा है। उनकी हालत इतनी खस्ता है कि डॉक्टर्स के पास इलाज करने के लिए किट तक नहीं है।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान से मिलकर कोरोनावायरस महामारी का सामना करने का अनुरोध किया है। यह बात उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बुधवार को कही। साथ ही उन्होंने भारत से मदद के तौर पर 10 हजार वेंटिलेटर भी मांगे। शोएब ने कहा कि अगर भारत इस संकट की स्थिति में उनकी मदद करता है, तो वह इसको हमेशा याद रखेगा।

शोएब अख्तर ने कोरोनावायरस से प्रभावितों की मदद के लिए धन जुटाने हेतु एक प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज कराई जानी चाहिए जिससे काफी पैसा एकत्रित हो सकता है जो इस महामारी के समय में पीड़ितों के काम आएगा।

दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के चलते कई सालों से इनके बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई हैं। ये दोनों टीमें एशिया कप के अलावा आईसीसी के टूर्नामेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती रही हैं।

शोएब ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में दोनों टीमें तीन मैचों की एक वनडे या टी20 सीरीज खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीरीज का जो भी नतीजा निकले इससे आम लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली शतक जमाता है तो हम खुश होंगे। बाबर आजम शतक ठोकता है तो आप खुश होंगे। मैच का नतीजा जो भी निकले, दोनों टीमें विजयी होंगी।’

 

Exit mobile version