News Room Post

India Vs Australia One Day Match In Rajkot: राजकोट में आज टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे, पहली बार कंगारुओं के खिलाफ क्लीन स्वीप का मौका

rajkot cricket stadium

राजकोट। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज राजकोट में वनडे मैच है। दोनों के बीच 3 मैचों की सीरीज का ये आखिरी मुकाबला होना है। इससे पहले के 2 वनडे मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दी थी। अब सबकी नजर इस पर है कि आज होने वाले तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया मेहमान कंगारुओं को धो पाती है या नहीं। आज अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच जीत लिया, तो ये कंगारुओं के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी हार होगी। आज तक भारत ने कभी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को सभी मैचों में नहीं हराया है। ये मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने बताया है कि राजकोट में आज ऑस्ट्रेलिया से होने वाले तीसरे वनडे मैच में वो खुद, विराट कोहली और कुलदीप यादव खेलेंगे। शुभमन गिल को इस मैच में नहीं खिलाया जा रहा है। अक्षर पटेल को चोट लगी है। वहीं, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दूल ठाकुर भी नहीं हैं। इस तरह 5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का आज हिस्सा नहीं होंगे। टीम इंडिया में आज सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर खेलेंगे।

अगर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें, तो दोनों टीमों ने अब तक 14 वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से 8 में ऑस्ट्रेलिया और 6 में भारत जीता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अपने देश में 11 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 6 और मेजबान ने 5 सीरीज अपने नाम की हैं। इस तरह देखा जाए तो, ऑस्ट्रेलिया अब भी वनडे मुकाबलों में जीत के मामले में टीम इंडिया से आगे है। आज राजकोट वनडे अगर टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर दिया, तो ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगेगा। ये जीत इसलिए भी अहम होगी, क्योंकि अगले महीने यानी अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप भी होना है।

Exit mobile version