News Room Post

पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने कोविड-19 से लड़ाई में की 50,000 रुपये की मदद

नई दिल्ली।  पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने कोविड-19 से लड़ाई में 50,000 रुपये की मदद देने का फैसला किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 20-20 हजार रुपये के अलावा स्थानीय अस्पताल में 10,000 रुपये देने की घोषणा की है।


ईशान ने कहा, “हम जिस तरह से लड़ सकते हैं उस तरह से हमें इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ना चाहिए। मैं अपना योगदान दे रहा हूं। मैं अपने पास की बस्ती में 100 लोगों को चावल, दाल मुहैया करा रहा हूं जो इस समय खाना नहीं खा पा रहे हैं। मैं और मेरे माता-पिता ने इन लोगों को पहचाना और पिछले दो दिन से इन लोगों की मदद कर रहे हैं।”


ईशान ने साथ ही लोगों से बाहर न निकलने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं टीवी पर देख रहा हूं कि लोगबाग भीड़ में बाहर निकल रहे हैं। उन्हें इस बात का अंदाजा होना चाहिए कि वह हर किसी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। मैं सभी से घर में रहने और सरकार का साथ देने की अपील करता हूं।”

Exit mobile version