News Room Post

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से क्यों हारी टीम इंडिया? कप्तान राहुल द्रविड़ ने बताई असली वजह

नई दिल्ली। कंगारुओं ने टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का ख्वाब एक बार फिर से चकनाचूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन के बड़े अंतर से हार का मुंह दिखाया है, जिसकी वजह से अभी टीम इंडिया को भारतीय प्रशंसकों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ रहा है। हैरान करने वाली बात है कि पिछले 10 सालों से लगातार ऑस्ट्रेलिया भारत को हार मुंह दिखाती हुई आ रही है, लेकिन इस बार टीम इंडिया के प्रशंसकों को बहुत उम्मीदें थी कि संभवत: रोहित शर्मा की सेना जरूर कुछ कमाल कर दिखाएगी, लेकिन अफसोस इस हार ने करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।  वहीं, बात अगर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की करें, तो पहली पारी में कंगारुओं ने 469 रन बनाए. तो दूसरी पारी में 270 रन बनाए। उधर, भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए।

इसके अलावा दूसरी पारी में टीम इंडिया 234 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के बाद टीम इंडिया को अपने प्रशंसकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। इस आक्रोश के पीछे एक वजह यह भी है कि पिछले 10 सालों से बदस्तूर भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ रहा है। वहीं, अब इस हार पर भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने प्रकाश डाला है। आइए, आगे विस्तार से जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की हार पर कहा कि, ‘पहली पारी  में एक वक्त में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 70 था। हालांकि, इससे टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत करने का मौका मिला था। जिसकी बदौलत 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा हो सका। यह 469 रन के स्कोर वाला विकेट नहीं था। इसी ने मैच में अंतर पैदा कर दिया। द्रविड़ ने आगे कहा कि मुझे इस बात की पूरी उम्मीद थी कि हम अच्छा करेंगे, लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं सका, जिसका मुझे मलाल रहेगा।

उधर, गेंदबाजों ने भी ट्रेविस हेड के खिलाफ वाइड गेंद डाली थी। इसके बाद से ही हमारी उल्टी गिनती शुरू हो गई और  मैच हमारे हाथ जाने लगा। बहरहाल, अब टीम इंडिया के कप्तान कुछ भी कहे, लेकिन इस हार से प्रशंसकों की उम्मीदों पर जिस तरह से पानी  फिरा है, उसका आक्रोश सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। अूब ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस हार से टीम इंडिया क्या कुछ सबक लेती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।

Exit mobile version