News Room Post

उड़ीसा और बेंगलुरु के बाद अब नवी मुंबई से भागे 11 कोरोनावायरस संदिग्ध, तलाश जारी

Coronavirus

नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत सरकार कोरोनावायरस के बचने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी  तरफ लगातार देशभर से कोरोनावायरस प्रभावित या संदिग्ध लोगों के भागने की खबरें सुनने को मिल रही हैं। दरअसल इससे जुड़ा एक नया मामला सामने आया है नवी मुंबई से, जहां कोरोना वायरस (COVID-19) के 11 संदिग्ध मरीज सरकारी अस्पताल से भाग गए हैं।  अबतक मिली जानकारी के अनुसार इन मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया था।  पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के सर्वाधिक मामले

गौरतलब है कि कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र से अब तक 32 मामले सामने आए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन महाराष्ट्र के सभी सिनेमा घर बंद कर दिए गए हैं।

इससे पहले बेंगलुरु से आगरा भाग गयी थी संदिग्ध महिला

इससे पहले इटली में हनीमून मनाकर लौटे एक जोड़े में पति को जब कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया तो पत्नी बेंगलुरु से भागकर फ्लाइट और ट्रेन से आगरा पहुंच गयी थी। हालांकि कोरोना संदिग्ध महिला के खिलाफ आगरा के जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज करवा दी है।

महिला का पति गूगल में इंजीनियर है। दोनों हनीमून के लिए यूरोप गए थे और इटली से लौटे थे। पति को जांच में संक्रमित पाया गया था और महिला को भी चिकित्सकों ने आइसोलेशन वार्ड में रहने को कहा था मगर वह वहां से भागकर फ्लाइट से दिल्ली पहुंची और फिर ट्रेन से अपने मायके आगरा पहुंची। एफआईआर में उस पर स्वास्थ्य अधिकारियों के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।\

ओडिशा में भी सामने आया मरीज के भागने का मामला

बता दें इससे पहले ओडिशा (Odisha) के एक अस्पताल से भी कोरोना का एक संदिग्ध मरीज फरार हो गया था। जैसे ही ये खबर वहां के प्रशासन को लगी,  उनके होश उड़ गए। ओडिशा के कटक (Cuttack) में इस संदिग्ध मरीज का इलाज किया जा रहा था। आइसोलेशन से भागने वाले मरीज की पहचान आयरिश नागरिक के रूप में की गई है।

भारत सरकार भी लगातार लोगों से कोरोनावायरस टेस्ट में सहयोग करने और सावधानी बरतने की अपील कर रही है। हर जगह इससे जुडी सावधानियों के पोस्टर चस्पा किये गए हैं और विज्ञापनों का भी सहारा लिया जा रहा है। प्रशासन लोगों से ये अपील कर रहा है कि वो स्वास्थ्य विभाग की जांच में बाधा उत्पन्न न करें।

Exit mobile version