News Room Post

Who is Praful Patel : क्यों प्रफुल्ल पटेल का NCP से मुंह मोड़ना शरद पवार के लिए अजित से भी ज्यादा बुरा है ?

लेकिन भतीजे अजित की बगावत से भी ज्यादा इस वक्त शरद पवार को प्रफुल्ल पटेल की खिलाफत चुभ रही होगी ऐसा इसलिए क्योंकि प्रफुल्ल पटेल उनके और एनसीपी के सबसे खास और करीबी नेता थे | 

महाराष्ट्र की एनसीपी में फूट पड़ चुकी है और इस फूट के सूत्रधार सूबे के नए उपमुख्यमंत्री अजित पवार हैं | जिन्होंने बीते 4 सालों में दूसरी बार अपनी पार्टी से बगावत की है | इस पूरे घटनाक्रम को राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी माने जाने वाले शरद पवार के लिए दोहरी मार की तरह माना जा रहा है | लेकिन भतीजे अजित की बगावत से भी ज्यादा इस वक्त शरद पवार को प्रफुल्ल पटेल की खिलाफत चुभ रही होगी ऐसा इसलिए क्योंकि प्रफुल्ल पटेल उनके और एनसीपी के सबसे खास और करीबी नेता थे |

Exit mobile version