News Room Post

Who is Willis Gibson: कौन है विलिस गिब्सन?, जिसने 13 साल की उम्र में कर दिखाया डिजिटल की दुनिया में ये बड़ा कारनामा

नई दिल्ली। राजनीति, सिनेमा औैर खेल जगत की उठापटक से दूर आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। जी हां…होश इसलिए फाख्ता होंगे, क्योंकि ब्रिटेन में महज 13 साल के विलिस गिब्सन ( Who is Willis Gibson) ने वो कमाल कर दिखाया है, जिसे आज तक दुनिया में कोई नहीं कर सका। अब आप आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस 13 साल के लड़के ने ऐसा क्या कर दिया कि आप उसके संदंर्भ में ऐसी  प्रशंसनीय भूमिकाओं के जाल बुने जा रहे है। जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको इसके बारे में सबकुछ विस्तार से बताएंगे।

जानिए क्या है टेट्रिस गेम

दरअसल, ब्रिटेन में एक गेम है, जिसका नाम है टेट्रिस…मौजूदा वक्त में ब्रिटेन में इसकी लोकप्रियता अपने चरम पर पहुंच चुकी है….खासकर युवाओं और बच्चों के बीच तो इस गेम ने अपना झंडा गाड़ा हुआ है…इस गेम की खास बात यह है कि इसमें कुछ ऐसी निर्धारित प्रक्रिया होती हैं। जिसके तहत आपको चलकर उसे हराना होता है। अगर आप ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो समझिए आपने गेम में जीत अन्यथा आपको पराजय घोषित कर दिया जाता है।

जानिए कौन है विलिस गिब्सन (Who is Willis Gibson) 

वहीं, आपको बता दें कि आज से 34 साल पहले इस गेम की स्थापना हुई थी, तब से लेकर आज तक उस गेम को कोई भी पराजित नहीं कर पाया था, लेकिन बीते दिनों महज इस 13 साल के लड़के ने इस कारनामे को कर दिखाया। विलिस गिब्सन मूल रूप से अमेरिका के ओक्लाहोमा का रहने वाला है। इसने इस गेम को हरा दिया। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि ऐसा करने वाला यह दुनिया का पहला लड़का बन चुका है। ब्रिटेन में अभी इस लड़के को लेकर सुर्खियों का बाजार गुलजार है। हर किसी की जुबां पर अभी इसी का नाम है। सभी लोग इस लड़के से यही जानने को आतुर हो रहे हैं कि आखिर तुमने यह कारनामा किया कैसे? उधर, मीडियाकर्मी भी इस लड़के से यह जानने को आतुर हो रहे हैं कि आखिर तुमने ये कमाल कैसे किया? वहीं, विलिस गिब्सन का इस पर क्या कुछ कहना है। आइए, आगे आपको बताते हैं।

उधर, लड़के ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब मुझे पता लगा कि मैं ऐसा कारनामा करने वाला दुनिया का पहला लड़का बन चुका है, तो यकीन मानिए मेरी उंगलियों ने काम करना बंद कर दिया। एक तरह से मेरी उंगलियां सुन्न पड़ चुकी थीं। मुझे तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। वो तो लोगों ने मुझे एहसास दिलाया कि तुम ऐसा करने वाले दुनिया के पहले लड़के बन चुके हो।

Exit mobile version