News Room Post

Pakistan: पाकिस्तान में नहीं थम रहा बवाल, इमरान के बाद अब शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इमरान को 8 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, पीटीआई द्वारा इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका को भी खारिज कर दिया गया है। जिसके बाद पीटीआई समर्थकों में मायूसी छा गई है। वहीं मायूस समर्थक अब हिंसा पर उतारू हो चुके हैं। इस बीच खबर है कि इमरान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे शाह महमूद कुरैशी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि शाह महमूद कुरैशी इमरान खान की पूर्व कैबिनेट में विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। वे इमरान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अब तक इमरान के कई समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पाकिस्तान में जारी बवाल को लेकर पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। भारत की तरफ से पाकिस्तान में जारी हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।  पाकिस्तान में अभी गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो चुके है। शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में बैठक चल रही है, जिसमें पाकिस्तान में शांति व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है, लेकिन अफसोस जमीन पर इस बैठक की तासीर नहीं दिख रही है। बता दें कि आज इमरान खान को तोशाखाना मामले में भी दोषी करार दिया जा चुका है। हालांकि, अभी तक उन्हें इस मामले में सजा नहीं सुनाई गई है।

उधर, इमरान ने अदालत में खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जहर देकर मारा जा सकता है। पुलिस द्वारा उन्हें बाथरूम भी नहीं जाने दिया जा रहा है। फिलहाल, उनकी आशंका को लेकर आलाधिकारी सतर्क हो चुके हैं।  बहरहाल, अब आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version