News Room Post

Earthquake: तुर्किए-सीरिया में कहर बरपाने के बाद अब अफगानिस्तान-तजाकिस्तान में आया 6.8 तीव्रता का भूकंप, बड़े नुकसान की आशंका

afghanistan earthquake

दुशांबे। तुर्किए और सीरिया में कहर बरपाने के बाद अब अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में बड़े भूकंप से धरती डोली है। आज सुबह अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से करीब 265 किलोमीटर दूर था। इस भूकंप का असर चीन के कुछ हिस्सों में भी देखा गया। अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में आए भूकंप से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले कई बार अफगानिस्तान में भूकंप से बड़ी तबाही हो चुकी है। दोनों देशों में आए भूकंप के बारे में ताजा जानकारी हम आपको देते रहेंगे।

पिछले दिनों 7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्किए और सीरिया में 45000 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे। तुर्किए और सीरिया में बड़ी तबाही मची थी। भूकंप की वजह से तुर्किए में ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बड़ी से लेकर छोटी इमारतें तक ध्वस्त हो गई थीं। भारत समेत तमाम देशों ने तुर्किए और सीरिया में राहत और बचाव कार्य भी चलाया था। खास बात ये है कि एक भूकंप वैज्ञानिक फ्रैंक हूगरबीट्स ने पहले ही दावा किया था कि तुर्किए में बड़ा भूकंप आने वाला है। जो सच साबित हुआ। फ्रैंक ने इसके बाद दावा किया था कि अगला बड़ा भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होकर पाकिस्तान और भारत से होते हुए हिंद महासागर तक जाएगा। अब अफगानिस्तान में भूकंप आने से फ्रैंक का ये दावा भी कुछ हद तक सच हो गया है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से भारत के भी पूर्वोत्तर से लेकर उत्तराखंड तक भूकंप के हल्के झटके लगते रहे हैं।

Exit mobile version