News Room Post

मोदी सरकार के कृषि कानून पर अमेरिका ने जो कुछ कहा उससे विपक्ष को लग सकती है मिर्ची!

नई दिल्ली। देश में कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज दिन भी जारी है। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में भारत में सड़क से संसद तक संग्राम जारी है। किसानों के आंदोलन को 2 महीनों से अधिक समय हो चुका है। प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि जब तक ये कानून वापस नहीं होंगे। वे यह आंदोलन नहीं खत्‍म करेंगे। इतना ही नहीं अब इस आंदोलन को देश से ही बल्कि विदेशों से भी समर्थन मिल रहा है। लेकिन इन सबके बीच अब अमेरिका ने कृषि कानूनों को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर अमेरिका ने जो बयान दिया है। उससे विपक्षी दलों को जरूर मिर्ची लग सकती है। बता दें कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टियां इस आंदोलन को लेकर लगातार राजनीति कर रही है और किसानों के समर्थन दे रही है।

दरअसल अमेरिका की बाइडन सरकार ने भारत के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) का समर्थन किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वह मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत करता है। इससे दुनिया में भारतीय बाजार का प्रभाव बढ़ेगा और निजी क्षेत्र में अधिक निवेश को आकर्षित करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि हमें लगता है कि शांतिपूर्ण तरीके से जारी प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा है, भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी बात को कहा है। अगर दोनों पक्षों में मतभेद है तो उसे बातचीत के जरिए हल करना चाहिए।

Exit mobile version