News Room Post

Imran Khan: बाजवा कहते थे “पाकिस्तानी सेना उतनी मजबूत नहीं कि भारत से युद्ध लड़ सके”..इमरान ने फोड़ा एक और बम

imran khan and general bajwa

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जिन्होंने पिछले वर्ष सत्ता से बाहर होने के बाद से सेना के प्रति खुलकर बिगुल बजा दिया है। उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस बार उनकी आलोचना का निशाना पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा बने है। एटलांटिक काउंसिल के साथ एक हालिया साक्षात्कार में इमरान खान ने बताया कि बाजवा उन्हें ‘अक्सर’ बताते थे कि सेना भारत के साथ युद्ध के लिए ‘तैयार’ नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि वास्तव में भारत के साथ शांति का एक रास्ता है और पाकिस्तानी सेना प्रमुख इसको लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे। वो भी इसके पक्षधर थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा से ठीक पहले व्यापारिक संबंधों में सुधार करना भारत के साथ उनकी योजना में से एक था। हालांकि, 2019 के 5 अगस्त को जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किया, तब इमरान खान की सरकार ने व्यापार को पूरी तरह रोकने का निर्णय लिया।

गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस फैसले के चलते, इस रोक ने पाकिस्तानी व्यापारिक समुदाय को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया और इमरान खान की सरकार को अपने इंतिहाई कदम के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। सेना के साथ उनके संबंधों पर बात करते हुए, खान ने कहा, “मुझे पता था कि मुझे सेना के साथ मिलकर काम करना है और शुरुआत में सब कुछ अच्छी तरह चल रहा था, लेकिन समस्या तब शुरू हुई जब मैंने उन्हें (बाजवा) को विस्तार दे दिया। मेरा ये फैसला मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलतियों में शुमार है।”

Exit mobile version