News Room Post

Imran Khan Arrested: इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी का बड़ा दावा, PTI प्रमुख को किया गया अगवा

नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाक रेंजर्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व पीएम की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान के कई शहरों में बवाल मच गया है। इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दी गई है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है। इमरान की गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है। कोर्ट परिसर से ही पाक रेंजर्स बड़ी संख्या में पूरी तैयार के साथ वहां पर पहुंचे हुए थे इमरान खान को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गए। वहीं इमरान की गिरफ्तारी को लेकर वकील और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की खबर भी है।

इसी बीच इमरान की गिरफ्तारी को लेकर फवाद चौधरी ने बड़ा दावा किया है। पीटीआई प्रमुख के करीबी फवाद चौधरी का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं बल्कि अगवा किया गया है। इमरान खान को अज्ञात लोग अपने साथ लेकर गए है।

उधर पीटीआई नेताओं ने इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील की है। पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी में कोर्ट के नियमों का उल्लघंन किया गया है। इतना ही नहीं आईजी इस्लामाबाद और गृह सचिव को तलब भी किया गया है।

पीटीआई ने इमरान खान की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें पाकिस्तानी रेंजर्स इमरान को घसीटते हुए लेकर जा रहे है। पीटीआई ने ये भी बताया है कि कोर्ट परिसर में इमरान खान के वकील बुरी तरह से जख्मी भी हुए है। वहीं गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया। जिसमें इमरान खान ने कहा कि मेरे ऊपर कोई केस नहीं है। मुझे जेल में डालना चाहते है मैं जेल जाने को तैयार हूं।

Exit mobile version