News Room Post

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मिली अस्पताल से छुट्टी

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बोरिस का कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद से लगातार इलाज किया जा रहा था। इस बारे में बताते हुए डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी।

प्रवक्ता के अनुसार, कोरोनावायरस के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने के एक हफ्ते बाद बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस दौरान उन्हें तीन दिन तक आईसीयू में भी रखा गया था। बोरिस जॉनसन ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद सफाई कर्मियों का भी बहुत आभार जताया है।

बोरिस जॉनसन ने उनकी जान बचाने के लिए राज्य-वित्त पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के डॉक्टरों और कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनके बेहद आभारी हैं। एक लंबे वक्त के कोरोना संक्रमण काल के बाद तबियत में सुधार होने के पर जॉनसन को शनिवार को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से बाहर लाया गया था।

इसके बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में 55 वर्षीय जॉनसन ने कहा, ‘… जान बचाने के लिए मैं उनका आभारी हूं जो दिनरात मेरी सेहत में सुधार के लिए लगे रहे.’

गौरतलब है कि इससे पहले अस्पताल में ही बोरिस जॉनसन को इंटेंसिव केयर यूनिट यानी कि आईसीयू में रखा गया था जहां पर उनका लगातार इलाज किया जा रहा था।

Exit mobile version