News Room Post

China: चीन-पाकिस्तान ने मिलकर भारत के खिलाफ तैयार किया ये घातक प्लान…!, जानिए पूरा माजरा

China - Pak

नई दिल्ली। कभी पाकिस्तान तो कभी चीन की तरफ से मिल रही चुनौतियों का सामना करना के लिए भारत अब एक्शन मोड में आ चुका है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी परोक्ष रूप से चीन और पाकिस्तान को चेता दिया कि उसके लिए मुनासिब रहेगा कि भारत की तरफ आंख उठाकर ना देखे, क्योंकि भारत आज की तारीख में जंग का सामना करने के लिए हर क्षेत्र से तैयार है। अब इसी बीच खबर है कि चीन पाकिस्तान को मोहरा बनाकर भारत के खिलाफ कारस्तानी रचने में जुट चुका है।

खबर है कि चीन अंतरिक्ष के मोर्चे पर भारत की घेराबंदी में जुट चुका है। इसके लिए ड्रैगन पाकिस्तान को मोहरा बना रहा है। ड्रैगन पाकिस्तान को अत्याधुनिक हथियार SLC-18 स्पेस सर्विलांस रडार देने जा रहा है, जिसका सहारा लेकर वो आगामी दिनों में भारत को निशाने पर ले सकता है। यही नहीं, खबर है कि पिछले कुछ दिनों से सेटेलाइट के जरिए पाकिस्तान ने भारत की गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी है। ऐसे में भारत को सुरक्षा मोर्चे पर सतर्क होने की आवश्यकता है। वहीं, इस दिशा में भारत ने कदम बढ़ा दिए हैं।

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी साफ संकेत दे दिए थे कि हम हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। आज की तारीख में हमारे पास हर तरह के अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध हैं। इसके अलावा CETC के उप महाप्रबंधक सुन लेई ने कहा कि उक्त अत्य़ाधुनिक हथियार सुरक्षा मोर्चे पर पाकिस्तान को सबल करेंगे और सामरिक क्षेत्र से संबंधित जानकारी हासिल करने में भी सहायक सिद्ध होंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी सर्वाधिक हथियार अगर कोई पाकिस्तान को उपलब्ध कराता रहा है, तो वो चीन ही है।

ऐसे में अंतरिक्ष के मोर्चे पर भारत की घेरांबदी करने के लिए अगर चीन पाकिस्तान को हथियार मुहैया करा रहा है, तो ज्यादा हैरान होने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अभी तक विश्व बिरादरी के समक्ष चीन इस संदर्भ में चुप्पी साधे हुआ है।

Exit mobile version