News Room Post

App बैन होते ही तिलमिला उठा चीन और गाने लगा ये राग…

PM Modi and Jinping

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बुधवार को एक बार फिर चीन (China) को बड़ा झटका दिया। चीनी ऐप्स पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए भारत सरकार ने 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। इस बार जिन चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें बेहद लोकप्रिय गेम पबजी (PUBG) भी शामिल है। वहीं भारत के द्वारा सौ से अधिक मोबाइल ऐप्स पर लगाए गए बैन के बाद चीन का रिएक्शन सामने आया है। चीन की ओर से कहा गया है कि ये एक चिंता का विषय है और इससे चीनी कारोबारियों के हितों को नुकसान पहुंचा है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री के हवाले से कहा है कि भारत के द्वारा जो मोबाइल ऐप्स पर बैन किया गया है। उससे चीनी इन्वेस्टर्स और सर्विस प्रोवाइडर के हितों को चोट पहुंची है। चीन इस मसले पर गंभीर है और इसका कड़ा विरोध करता है। लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच भारत अब तक चीन के 224 ऐप पर बैन लगा चुका है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत ने चीनी ऐप्स पर बैन लगाया हो। वो भी तब जब बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। इससे पहले गलवान घाटी (Galwan Valley) में तनाव के बाद भारत ने टिकटॉक समेत 59 ऐप्स पर बैन लगाया था और अब पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा है।

आपको बता दें कि भारत के द्वारा लिए गए फैसले का अमेरिका ने भी स्वागत किया है। अमेरिका का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से भारत का फैसला बिल्कुल सही है। इससे पहले वाले फैसले पर भी अमेरिका ने भारत का साथ दिया था। दरअसल, चीन के लिए सबसे बड़ी परेशानी ये है कि जिन ऐप्स को बैन किया गया है उनके सबसे अधिक उपयोगकर्ता भारत में ही हैं। साथ ही भारत के बैन लगाने के बाद से कई और देश भी इस पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि इस फैसले से उनके लिए कार्रवाई का रास्ता खुल गया है।

Exit mobile version