News Room Post

अब चीन देने लगा दुनिया को धमकी, कहा ये कोरोना की सिर्फ पहली लहर लंबे वक्त तक खामियाजा भुगतने को रहें तैयार

नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से दबाव बढ़ाए जाने के बाद बौखलाए चीन ने अब पूरी दुनिया को नुकसान झेलने की धमकी दी है। इस बात का खुलासा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से नियंत्रित अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कही है। ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को छपे संपादकीय लेख में कहा है कि अमेरिका तमाम बड़े देशों को चीन के खिलाफ उकसा रहा है और अपने पक्ष में कर रहा है। इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

चीन के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ने कहा है कि अमेरिका अपना प्रभाव बढ़ा रहा है और दुनिया इसका खामियाजा भुगतेगी। अमेरिका उन तमाम देशों को अपना समर्थन दे रहा है जिनसे चीन का क्षेत्रीय विवाद रहा है। अमेरिका पश्चिमी देशों के साथ-साथ एशियाई देशों को भी चीन के विरोध करने के लिए उकसा रहा है।

चीनी अखबार ने कहा है कि चीन का बाजार अमेरिका के बराबर ही है। करीब 100 देशों के साथ चीन के व्यापारिक संबंध हैं, लेकिन अमेरिका ऐसे संबंधों को खराब करने की कोशिश कर रहा है. लंबे वक्त तक दुनिया को इसकी कीमत चुकानी होगी। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है – ‘दुनिया को लंबे वक्त तक नुकसान झेलना होगा। फिलहाल जो कोविड-19 महामारी चल रही है वह सिर्फ पहली लहर है। महामारी के बढ़ने के बावजूद अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग को रोक दिया है।’

चीनी अखबार ने लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि भूराजनीतिक संघर्ष अब वापस पिछली स्थिति पर नहीं जा सकता। अमेरिका चीन के खिलाफ बड़ी चालें चल रहा है। इससे आने वाले दिनों में नफरत बढ़ सकती है और युद्ध का खतरा पैदा हो सकता है। कई देशों को काफी नुकसान होगा।

Exit mobile version