News Room Post

India-China Border Dispute : भारतीय सैनिकों के पराक्रम से घबराए चीनी सैनिक, सीमा पर हुई तैनाती तो रोने लगे, वीडियो वायरल

China Army

नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन (India and China) के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। दोनों देशों की सेनाओं ने एलएसी पर बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर रखी है। हालांकि चीनी सैनिकों के बीच भारतीय जवानों को लेकर काफी घबराहट है। इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर चीन के सैनिकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काफी रोते हुए नजर दिख रहे हैं और वीडियो के साथ यह दावा किया गया है कि ये सैनिक भारत सीमा पर अपनी पोस्टिंग होने के चलते दुखी हैं और भारतीय सैनिकों से पराक्रम को देखकर भय में है। सोशल मीडिया पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के रोने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चीनी सैनिकों के रोने की वजह उनकी लद्दाख में होने वाली तैनाती है।

पाकिस्तान के कॉमेडियन जैद हामिद ने 22 सितंबर को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में, कुछ चीनी सैनिक एक बस में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वे सभी रो रहे हैं, क्योंकि उनकी पोस्टिंग लद्दाख की सीमा पर होने जा रही है। ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बस में सवार चीनी सैनिक पीएलए के गाने ‘ग्रीन फ्लावर्स इन द आर्मी’ गाने को भी बहुत मुश्किल से गा पा रहे हैं।

यह वीडियो सबसे पहले वीचैट के फुयांग सिटी वीकली के पेज पर अपलोड किया गया था, लेकिन बाद में उसे वहां से हटा दिया गया। ओरिजनल फुटेज में यिंगझोउ जिले के फुयांग सिटी के दस नए सैनिक दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के जरिए से दावा किया गया है कि सभी ताजा भर्तियां कथित तौर पर कॉलेज के छात्रों की थीं और उनमें से पांच ने ‘तिब्बत में सेवा करने के लिए स्वेच्छा से चुना था।

Exit mobile version