News Room Post

चीन ने छुपाया कोरोना से संक्रमण का सही आंकड़ा, अब उसकी इस संस्था ने कर दिया खुलासा

बीजिंग। कोरोनावायरस की शुरुआत चीन से हुई मगर इसके बावजूद भी चीन ये हकीकत मानने को बिल्कुल तैयार नहीं है। चीन लगातार अपनी सच्चाई दुनिया से छिपा रहा है। पूरी दुनिया हैरान थी हैरान थी इस बात पे कि आखिर कोरोना को पैदा करने वाला चीन इसके चंगुल से इतनी जल्दी आज़ाद कैसे हो गया? क्यों चीन में कोरोना के मामले 80 से 85 हजार के बीच आकर अचानक रुक गए। मगर अब चीन के अंदर से ही आए एक आंकड़े ने चीन की पोल खोलकर रख दी है।

चीन की मिलिट्री यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन के 230 शहरों में कोरोना के करीब साढ़े छह लाख मरीज़ हैं। यानी चीन अब तक साढ़े पांच लाख लोगों का सच छुपा रहा था।

चीन सच्चा है या झूठा है. इस बहस में जाने से पहले आप आंकड़ों को देखिए। ये चीन में कोरोना वायरस के मामलों का चार्ट है. 22 जनवरी से इस चार्ट की शुरुआत होती है. तब यहां कोरोना के करीब साढ़े 5 सौ मामले थे। इसके बाद 1 मार्च तक ये आंकड़ा 80 हज़ार तक पहुंच जाता है। यानी अगले 40 दिन में 75 हज़ार नए मामले जुड़ जाते हैं। हर दिन के हिसाब से करीब 2 हज़ार मामले। अब यहां तक तो सब ठीक था. शक इसके आगे होना शुरू होता है।

चीन में 1 मार्च तक जो आंकड़ा 80 हज़ार था, वो बीस मई तक 83 हज़ार ही हो पाया। यानी आखिरी के इन 80 दिनों में चीन में कोरोना के सिर्फ तीन हजार मामले ही बढ़े। मतलब औसतन हर रोज़ जो मामले 22 जनवरी से 1 मार्च तक 2 हज़ार के हिसाब से बढ़ रहे थे। उनकी गिनती अचानक औसतन प्रति दिन महज़ 35 मामलों पर आकर ही अटक गई। क्या सच में यही सच था या फिर सच्चाई कुछ और है। तो सुनिए चीन के अंदर से ही अब जो नया खुलासा हुआ है उसने कोरोना के मरीजों की गिनती को लेकर चीन की झूठ को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है।

जो चीन दुनिया को अपने यहां कोरोना के कंट्रोल होने का आंकड़ा दिखा रही थी। उन्हीं आंकड़ों को चीन की अपनी मिलिट्री यूनिवर्सिटी ने गलत ठहरा दिया है। और जो आंकड़े अब सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं। चीनी मिलिट्री यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक चीन के करीब 230 शहरों में कोरोना फैल चुका है। इतना ही नहीं चीन में कोरोना के मरीजों की तादद भी साढे 6 लाख पार कर चुकी है।

Exit mobile version