News Room Post

पहले से कमजोर पड़ गया है कोरोना, अब नही रहा घातक, इटली के डाक्टरों का सनसनीखेज दावा

France Corona pic

नई दिल्ली। कोरोना अब उतना घातक नही रह गया है। इटली के एक सायंटिस्ट ने दावा किया था कि ये ताजा म्यूटेशन के बाद हुआ है। अब कोरोना पहले जैसा खतरनाक नहीं रह गया है और इसकी मारक क्षमता में कमजोरी होती दिख रही है।

इटली के डाक्टरों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण फैलनेवाली बीमारी कोविड-19 का असर तेजी से कम हो रहा है। इनके अनुसार, म्यूटेशन के बाद बना नया कोरोना वायरस अब उतना प्रभावी नहीं रहा है, जितना शुरुआती स्तर पर था।

दरअसल इटली के लोंबार्डी स्थित सैन रैफेल हॉस्पिटल में इंटेंसिव केयर के हेड प्रोफेसर अलबेर्तो जैंग्रिलो ने हाल ही एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि कोरोना वायरस का जो नया रूप है वह बहुत लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर पा रहा है। वायरस और होस्ट के बीच इंटरेक्शन में बदलाव हो रहा है।

हलांकि डब्ल्यूएचओ इससे सहमत नही है। उसका कहना है कि हमें फिलहाल इस तरह के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिसके आधार पर डॉक्टर जैंग्रिलो की बात को सही साबित किया जा सके। या फिर इस बात को माना जा सके कि कोरोना वायरस हमारे जेनेटिक पर असर डाल रहा है। या इसका प्रभाव कम हो गया है।

Exit mobile version