News Room Post

Donald Trump Planning Attack On Russia Through Ukraine? : यूक्रेन के जरिए रूस पर हमले की प्लानिंग कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप? जानिए किस आधार पर किया जा रहा दावा

Donald Trump Planning Attack On Russia Through Ukraine? : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से पूछा कि अगर अमेरिका उनको लंबी दूरी तक मार करने वाली घातक मिसाइल और हथियार दे तो क्या वो मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकते हैं? जेलेंस्की ने ट्रंप की बात पर हामी भर दी, और कहा बिलकुल, अगर आप हथियार देंगे तो हम ऐसा कर सकते हैं।

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रुकवाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के बीच अब एक नया दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को साथ लेकर रूस पर हमले की गुपचुप प्लानिंग कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से पूछा कि अगर अमेरिका उनको लंबी दूरी तक मार करने वाली घातक मिसाइल और हथियार दे तो क्या वो मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकते हैं? जेलेंस्की ने ट्रंप की बात पर हामी भर दी, और कहा बिलकुल, अगर आप हथियार देंगे तो हम ऐसा कर सकते हैं। एबीपी न्यूज ने फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर यह दावा किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 4 जुलाई को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को फोन मिलाया था तभी उनके बीच यह बातचीत हुई। संभवत: ट्रंप का मानना है कि इस तरीके से ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध विराम के लिए मजबूर किया जा सकता है। जिस दिन ट्रंप की जेलेंस्की से यह बात हुई उससे ठीक एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति की रूसी समकक्ष पुतिन से भी वार्ता हुई थी, हालांकि ट्रंप पुतिन से खुश नहीं थे। दो दिन पहले रविवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान किया है कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलें देगा। ट्रंप ने पुतिन पर भड़कते हुए कहा था कि वो दिन में तो अच्छी बात करते हैं मगर रात होते ही यूक्रेन पर बम बरसाने लगते हैं।

उधर, ट्रंप ने हाल ही में रूस को इस बात की भी धमकी दी है कि अगर 50 दिनों में शांति समझौते पर उसने हस्ताक्षर नहीं किए तो रूस पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देंगे। फाइनेंशियल टाइम्स की इस रिपोर्ट पर फिलहाल तीनों पक्षों अमेरिका, यूक्रेन और रूस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ट्रंप की 100 फीसदी टैरिफ लगाने वाली धमकी पर जरूर रूस ने पलटवार किया है। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने दो टूक शब्दों में कहा है कि हम किसी तरह के अल्टीमेटम को स्वीकार नहीं करते।

Exit mobile version