News Room Post

Pakistan Fight During Live Tv Show: पाकिस्तान में लाइव टीवी शो में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो देख आपका भी खुला रह जाएगा मुंह

Pakistan Fight During Live Tv Show: पाकिस्तान आज दुनिया के आगे भीख मांगने को मजबूर है लेकिन आवाम की बजाय वो तो भारत के खिलाफ जहर उगलने में ही मशगूल रहते हैं। अगर भारत से उनकी निगाहें कुछ समय के लिए हट भी जाए तो भी वो अपने ही विरोधी दलों के साथ विवाद में ही मशगूल रहते हैं। अब ये सारी बातें हम केवल ऐसे ही नहीं कह रहे। बकायदा हमारे पास तो इसका वीडियो भी है।

Pakistan Fight During Live Tv Show

नई दिल्ली। पाकिस्तान….ये वो देश हैं जहां महंगाई चरम पर है, लोगों को सुविधाएं ना के बराबर है। न तो यहां कोई नौकरी बची है और न ही व्यापार…लोगों के पास जो भी-जितना भी पैसा था वो सब खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान के कई इलाके तो ऐसे हैं जहां रहने वाले लोगों को 2 वक्त के खाने के लिए भी खून पसीने की तरह बहाना पड़ता है। तंगी और बदहाली के बाद यहां की सत्ता पर काबिज लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पाकिस्तान आज दुनिया के आगे भीख मांगने को मजबूर है लेकिन आवाम की बजाय वो तो भारत के खिलाफ जहर उगलने में ही मशगूल रहते हैं। अगर भारत से उनकी निगाहें कुछ समय के लिए हट भी जाए तो भी वो अपने ही विरोधी दलों के साथ विवाद में ही मशगूल रहते हैं। अब ये सारी बातें हम केवल ऐसे ही नहीं कह रहे। बकायदा हमारे पास तो इसका वीडियो भी है। पाकिस्तान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के दलों में किस तरह के संबंध हैं वो चलिए आपको हम अपने ताजा वीडियो में आपको दिखाते हैं…

पाकिस्तान में लाइव टेलीकास्ट के दौरान हंगामा

जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पाकिस्तान के न्यूज चैनल के लाइव टेलीकास्ट के दौरान का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां कुछ पैनलिस्टों और न्यूज एंकरों के बीच बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच ये बहस बाजी थोड़ी बढ़ जाती है और  नवाज शरीफ और इमरान खान के सपोर्टर एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाने लगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि PML-N सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने PTI प्रमुख इमरान खान पर कई संगीन आरोप लगा रहे थे। ये बात सुनते ही PTI से जुड़े शेर अफजल खान मारवात भड़क उठते हैं और दोनों के बीच विवाद शुरु हो जाता है।

दोनों इस लड़ाई में न सिर्फ हाथों का इस्तेमाल करते हैं बल्कि बात तो लात घूसों तक पहुंच जाती है। विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद लोग इसे रोकने की कोशिश भी करते हैं लेकिन फिर वो नहीं रूकते। कुछ समय की मेहनत के बाद दोनों को अलग किया जाता है और मामला शांत होता है। अब लाइव टीवी शो के दौरान हुए घटना के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Exit mobile version