News Room Post

Jaishankar On Rahul: ‘विदेश में राजनीति नहीं, देश में करिए बहस’, विदेश मंत्री जयशंकर की राहुल गांधी को नसीहत

जयशंकर इससे पहले भी राहुल गांधी के चीन के राजदूत से मिलने के मामले में तंज कस चुके हैं। जयशंकर ने कहा था कि पहले वो चीन मसले पर राहुल से ज्ञान लेना चाहते थे, लेकिन जब देखा कि राहुल खुद चीन के राजदूत से ज्ञान ले रहे हैं, तो सोचा कि फिर पड़ोसी देश के राजदूत से ही ज्ञान ले लेते हैं।

s jaishankar and rahul gandhi

केपटाउन। ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत दी है। जयशंकर ने शनिवार को केपटाउन में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां एक शख्स ने उनसे राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर सवाल किया। एस. जयशंकर ने इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी को नसीहत दे दी। जयशंकर ने साफ कहा कि विदेश यात्रा पर वो राजनीति करना पसंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई बहस करनी भी हो, तो देश में करना चाहिए।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगे भी राहुल गांधी को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होती है। राष्ट्रीय हित और सामूहिक छवि भी होती है। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं। जब भी कोई देश के बाहर कदम रखे, तो उसे ये बात ध्यान में रखनी चाहिए। जयशंकर इससे पहले भी राहुल गांधी के चीन के राजदूत से मिलने के मामले में तंज कस चुके हैं। जयशंकर ने कहा था कि पहले वो चीन मसले पर राहुल से ज्ञान लेना चाहते थे, लेकिन जब देखा कि राहुल खुद चीन के राजदूत से ज्ञान ले रहे हैं, तो सोचा कि फिर पड़ोसी देश के राजदूत से ही ज्ञान ले लेते हैं।

दरअसल, राहुल गांधी आजकल अमेरिका के दौरे पर हैं। राहुल गांधी लगातार वहां कार्यक्रमों में आरोप लगा रहे हैं कि भारत में संवैधानिक संस्थाओं पर बीजेपी और मोदी सरकार ने कब्जा कर रखा है। राहुल गांधी ने ये भी बयान दिया कि भारत में विपक्ष की आवाज दबाई जाती है। मीडिया को भी दबाकर रखा गया है। उन्होंने ये भी कहा है कि एक सोची समझी रणनीति के तहत उनकी संसद सदस्यता को रद्द किया गया। राहुल गांधी पहले भी अपने कई विदेश दौरों में इसी तरह के आरोप लगाते रहे हैं।

Exit mobile version