News Room Post

Trump on Twitter: अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, ढाई साल बाद किए पहले ट्वीट से मचाई सनसनी

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग ढाई साल बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर वापसी कर ली है। अपने पहले ट्वीट में ट्रंप ने जेल में लिया गया अपना मगशॉट शेयर किया है। आपको बता दें कि जेल से जारी की गई तस्वीर को मगशॉट कहते हैं, जो किसी आरोपी या अपराधी के पहुंचने के तुरंत बाद ली जाती है। अपने मगशॉट को शेयर करने के साथ ही ट्रंप ने अपनी वेबसाइट की जानकारी भी शेयर की है, जिसके जरिए उनके राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन के लिए पैसे जुटाए जाते थे। इससे पहले ट्रंप ने आखिरी बार 8 जनवरी 2021 को ट्वीट किया था। इसके बाद उनके ट्विटर (एक्स) अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था।

ट्रंप को क्यों किया गया था बैन

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जनवरी 2021 में लोगों को यूएस कैपिटल पर हमले के लिए भड़काने का आरोप लगा था। कहा गया था ट्रंप ने भीड़ को उकसाने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था। इसमें ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल थे। इसके बाद ट्रंप के अकाउंट को बैन कर दिया गया था। हालांकि, उस वक़्त ऐसा करने के लिए इन सोशल मीडिया कंपनीज की दुनियाभर में काफी आलोचना की गई थी और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया था। ट्रंप ने ट्विटर पर प्रतिबंझ के बाद अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल शुरू किया था।

एलन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को किया था बहाल

पिछले साल ट्विटर यानि एक्स के नए मालिक एलन मस्क ने ट्रंप पर लगे बैन को हटा दिया था, लेकिन बैन हटने के बावजूद भी ट्रंप ने इस प्लेटफॉर्म पर वापसी नहीं की थी। एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल किए जाने की जानकारी दी थी। हालांकि, अब ट्रंप ने ट्विटर पर वापसी कर ली है।

Exit mobile version