News Room Post

Joe Biden on Xi Jinping: इधर पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर, उधर बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति को बताया तानाशाह

joe biden and xi jinping

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए तानाशाह बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के चीन दौरे के ठीक एक दिन बाद आया है। एंटनी ब्लिंकेन बीते दिन जिनपिंग से बीजिंग मुलाकात की थी। दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के मद्देनजर यह मुलाकात मानी जा रही है।  लेकिन उसके बाद बाइडेन का ये बयान हैरान कर देने वाला है। बाइडेन के इस बयान के बाद यूएस और चीन में तकरार बढ़ सकती है। इसके साथ ही बाइडेन का बयान चीनी राष्ट्रपति को लेकर ऐसे वक्त में भी आया है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात भी होने वाली है। पीएम मोदी राजकीय अतिथि के तौर पर इस वक्त अमेरिका में है। पीएम मोदी और बाइडेन की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग को तानाशाह कहा गया है।

चीन का बाइडेन का पलटवार-

वहीं अब यूएस प्रेसिडेंड बाइडेन के तानाशाह वाले बयान पर चीन का रिएक्शन सामने आया है। चीन ने पलटवार करते हुए बाइडेन के बयान को बेतुका और गैरजिम्मेदाराना बताया है। बता दें कि पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे से पहले एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था कि सीमा पर शांति सबसे अहम है। पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में चीन को दो टूक संदेश दिया था।

बता दें कि पीएम मोदी 21 से 24 जून पर अमेरिका दौरे पर रहेंगे। वो राष्ट्रपति बाइडेन के न्योता पर अमेरिका पहुंचे है। पीएम मोदी ये यात्रा काफी महत्वपूर्ण है। वैसे तो पीएम मोदी कई बार अमेरिका यात्रा पर गए है। लेकिन मर्तबा वो स्टेट विजट यानि राजकीय यात्रा पर पहुंचे है। न्यूयॉर्क एयरपोर्ट में पीएम मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। पूरे न्यूयॉर्क मोदीमय होते दिखाई दिया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए।

Exit mobile version