नई दिल्ली। कश्मीर में आतंक फैलाने वाला हिजबुल मुजाहिदीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन इन दिनों पाकिस्तान की सड़कों पर खुलेआम घूम रहा है।सलाहुद्दीन मंगलवार को हिजबुल के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम के जनाजे में शामिल हुआ। हिजबुल के टॉप कमांडर की हत्या के बाद आतंक का आका सैयद सलाहुद्दीन भी सामने आया। आतंकियों के बीच सलाहुद्दीन काफी देर तक खड़ा रहा और माइक पर इम्तियाज के समर्थन में नारे भी लगाए। इतना ही नहीं हिजबुल चीफ भारत के खात्मा करने की बात भी कही। इस दौरान उसने नमाज भी अदा की। सोशल मीडिया पर सैयद सलाहुद्दीन का वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान की पोल एक बार फिर से खुल गई है।
आपको बता दें कि रावलपिंडी में इम्तियाज आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हिजबुल के टॉप कमांडर बशीर अहमद की हत्या के पीछे तहरीक ए तालिबान का हाथ बताया जा रहा है। ऐसे में सवाल है कि तहरीक ए तालिबान का अगला टारगेट हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन तो नहीं है। सूत्रों के पाकिस्तान ने हिजबुल चीफ की सैन्य सुरक्षा भी बढ़ा दी है। इतना ही नहीं उसे किसी सुरक्षित ठिकाने में शिफ्ट भी कर दिया गया है।
Specially-designated global terrorist Syed Salahuddin leads funeral prayers of another wanted terrorist Imtiyaz Alam shot dead in Rawalpindi, pledges to destroy India with Pakistani soldiers and crowd cheering for him.
India to approach FATF misled by Pakistan about compliance. pic.twitter.com/lkcphcfXHd
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) February 22, 2023
गौरतलब है कि आतंक को लेकर पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है। लेकिन दाने-दाने को मोहताज आतंक के आकाओं का मोह नहीं छोड़ पा रहा है। आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान दुनिया को दिखाने के लिए जिन आतंकियों को जेल के सुरक्षा के घेरे में रखा हुआ था । उन्हें अब उन आतंकियों की मौत का खौफ सताने लगा है।