News Room Post

Terrorist Masood Azhar’s 14 Family Members Killed In Operation Sindoor : काश…मैं भी मारा जाता, ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 14 लोगों के मारे जाने के बाद बोला आतंकी मसूद अजहर

Terrorist Masood Azhar's 14 Family Members Killed In Operation Sindoor : मसूद अजहर ने बयान जारी कर कहा है कि बहावलपुर में भारत के हवाई हमलों में उसके परिवार के सदस्य मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उसके घर में 14 लोग मारे गए हैं जिसमें से 10 लोग उसके परिवार के सदस्य और 4 सहयोगी थे।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं। अपने लोगों की मौत से दुखी मसूद अजहर ने कहा कि काश, इस हमले में मैं भी मारा जाता। मसूद अजहर ने बयान जारी कर कहा है कि बहावलपुर में भारत के हवाई हमलों में उसके परिवार के सदस्य मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उसके घर में 14 लोग मारे गए हैं जिसमें से 10 लोग उसके परिवार के सदस्य और 4 सहयोगी थे।

जैश-ए-मोहम्मद ने बयान में कहा है कि मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार खत्म हो गया है। इन सभी को आज ही दफनाया जाएगा। बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने देर रात 1 बजकर 5 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट के बीच पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसमें पीओके भी शामिल है। इस हमले में लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। वहीं भारतीय सेना ने साफ कहा है कि इस दौरान पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया। ना ही पाकिस्तान के किसी आम नागरिक पर हमला किया गया।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ जल्द ही कुछ बड़ा एक्शन लेगा। वहीं पाकिस्तान को भी इस बात का अंदाजा था कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है, जिसके चलते पाकिस्तान के रक्षामंत्री से लेकर कई अन्य नेताओं ने भारत को गीदड़भभकी दी थी। यहां तक कि भारत को परमाणु हमले की भी धमकी पाकिस्तान के द्वारा दी गई थी मगर भारत ने इसे दरकिनार करते हुए पहलगाम में आतंकियों द्वारा मचाए गए कत्लेआम का बदला ले लिया।

 

 

Exit mobile version