News Room Post

Imran Khan: ‘जनरल बाजवा ने मेरी सरकार गिराने की रची साजिश’, पाक के पूर्व पीएम इमरान खान का संगीन आरोप

imran khan and general bajwa

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना प्रमुख पद से बीते दिनों रिटायर हुए जनरल कमर जावेद बाजवा पर संगीन आरोप लगाया है। इमरान खान ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार को हटाने के लिए बाजवा ने साजिश रची। इमरान ने कहा कि इतने दिन वो चुप रहे, क्योंकि बाजवा पाकिस्तान के सेना प्रमुख पद पर थे। इमरान ने ये भी कहा कि वो पाकिस्तान की सेना पर लांछन नहीं लगा रहे। अपने बयान में इमरान ने कहा कि जनरल बाजवा ने ही मेरी सरकार को हटाने के लिए साजिश रची थी।

इमरान खान ने साथ ही ये भी कहा कि उनकी पार्टी के सदस्यों ने पाकिस्तान की संसद की नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एलान किया कि 23 दिसंबर को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की तरफ से पंजाब प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा में विधानसभाओं को भंग किया जाएगा। इमरान खान के इस कदम से पाकिस्तान में सत्तारूढ़ शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार भी मुश्किल में पड़ सकती है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि गठबंधन के घटक दलों में सरकार चलाने को लेकर मतभेद सामने आए हैं। अब इमरान की पार्टी अगर पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में विधानसभाओं को भंग करती है, तो शहबाज शरीफ पर भी नेशनल असेंबली भंग करने का दबाव तेज हो सकता है।

इमरान खान पीएम पद से हटने के बाद से ही लगातार पाकिस्तान में आम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए मार्च भी निकाला था। लाहौर में मार्च निकालने के दौरान इमरान खान को गोली भी मारी गई थी। उनके पैर में तीन गोलियां लगी थीं। इमरान खान ने इसके बाद भी मार्च जारी रखने का एलान किया था। अब जनरल बाजवा और अन्य पर आरोप लगाकर उन्होंने नया दांव खेला है। सबकी नजर इस पर है कि इमरान की इस चाल पर पीएम शहबाज शरीफ क्या करते हैं।

Exit mobile version