News Room Post

Pakistan: इमरान खान के लिए आज ‘कत्ल का दिन’, रैली के बाद छोड़ सकते हैं पाक का PM पद

imran khan

इस्लामाबाद। वैसे कहावत में तो ‘कत्ल की रात’ कहा जाता है, लेकिन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए आज कत्ल का दिन होने की चर्चा उनके मुल्क में है। इमरान खान के बारे में चर्चा का बाजार गर्म है कि आज वो अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI की रैली में पद छोड़ने का एलान कर सकते हैं। इमरान की रैली इस्लामाबाद में है। वहीं, विपक्षी दलों के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने भी इस्लामाबाद में आज रैली करने का एलान किया हुआ है। खास बात ये है कि इमरान की पार्टी ने किसी भी देशी या विदेशी चैनल को अपनी रैली के कवरेज की मंजूरी भी नहीं दी है। उधर, सियासी हालात को देखते हुए इस्लामाबाद में बड़े पैमाने पर सेना के जवान तैनात किए जाने की खबर है।

इमरान खान के पीएम पद छोड़ने की चर्चा यूं तो पहले से चल रही थी, लेकिन शनिवार को उन्होंने पीएम दफ्तर के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर इमरान खान कर दिया। इससे लग रहा है कि वो हालात देखकर इस्तीफा देने के मूड में आ गए हैं। हालांकि इमरान खान ने कह रखा है कि वो किसी सूरत में पीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इमरान खान ने ये दावा भी किया है कि वो विपक्ष को हैरान कर देंगे। इमरान ने कहा कि मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा और एक दिन पहले ही उन्हें हैरान कर दूंगा। इमरान का कहना है कि विपक्ष के पत्ते खुल चुके हैं और अविश्वास प्रस्ताव गिरने वाला है।

इमरान खान के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव 25 मार्च को नेशनल असेंबली में आना था, लेकिन एक पूर्व सांसद के निधन की वजह से कार्यवाही स्थगित हो गई थी। ऐसे में अगले हफ्ते ये प्रस्ताव आ सकता है। इमरान खान को अपनी सरकार बचाने के लिए 342 सदस्यों की नेशनल असेंबली में 172 वोट की जरूरत होगी। उनकी पार्टी के पास खुद के 155 सांसद हैं और 6 पार्टियों के 23 सदस्य उन्हें समर्थन देते रहे हैं। वहीं, विपक्ष के पास करीब 100 सांसदों के समर्थन की चिट्ठी है।

Exit mobile version