News Room Post

Imran Khan: इमरान खान पर लटक रही थी गिरफ्तारी की तलवार, लेकिन अब कोर्ट ने दे दी ये बड़ी राहत, जानिए पूरा माजरा

imran khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली गई है। उन्हें आगामी 3 मार्च तक के लिए जमानत दे दी गई है। अब ऐसी स्थिति में एक बात तो स्पष्ट है कि इमरान की गिरफ्तारी फिलहाल टल गई है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला उस वक्त का है, जब गत वर्ष चुनाव आयोग ने इमरान खान की संसद सदस्यता को अयोग्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद आयोग के परिसर के बाहर उनके समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था।

इसी कड़ी आज उनकी अदालत में पेशी होनी थी, लेकिन वे देर से पहुंचे। जिसे लेकर पाकिस्तान में भी सियासी सरगर्मी दिखी। इस बीच जैसे ही इमरान खान अदालत पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनके ऊपर जमकर फूलों की बरसात की। इस बीच उन्हें कोर्ट रूम में भी जाने में खासी दिक्कत हुई।

न्यायाधीश ने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि इमरान को कोर्ट के अंदर लाया जाए, ताकि मामले पर सुनवाई हो सकें। आपको बता दें कि इससे पहले लाहौर हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने इमरान को अदालत मे पेश होने का आखिरी मौका दिया था। खान के वकील ने शुरुआत में अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल रास्ते में है। वह सुरक्षा दिक्कतों की वजह से लेट हैं।

बहरहाल, काफी देर तक चली जिरह के बाद इमरान की जमानत याचिका को मंजूरी मिल गई। लेकिन, अभी उनकी मुश्किलों की इंतहा नहीं हुई है। जिसे लेकर पाकिस्तान की राजनीति में सियासी बवाल का सिलसिला भी जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version