News Room Post

Imran Khan Arrest: हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच आज हो सकती है इमरान खान की गिरफ्तारी, कल हेलीकॉप्टर से गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस

imran khan1

नई दिल्ली।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पाक के पूर्व प्रधानमंत्री रहे इमरान खान की मुश्किलें आज बढ़ सकती हैं।  इस्लामाबाद की अदालत बीते कल ही गिरफ्तार का आदेश दे चुकी है, जिसके बाद से पार्टी के समर्थक सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि आज किसी भी समय इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती हैं। कोर्ट की तरफ से इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट तक जारी कर दिया गया है और उन्हें 29 मार्च तक अदालत में हाजिर करने का आदेश भी दिया गया हैं।

आज हो सकती है गिरफ्तारी

पाक के ही जियो न्यूज के मुताबिक अगले  24 घंटों में इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान की गिरफ्तारी कर सकती है और जल्द ही पुलिस ज़मान पार्क का दौरा करेगी।  गिरफ्तारी के आदेश इमरान द्वारा एक महिला न्यायाधीश और सीनियर पुलिस अधिकारी को धमकाने के बाद मिले हैं। मामला 20 अगस्त का है जब एफ-9 पार्क में हुई एक रैली के दौरान इमरान पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ज़ेबा चौधरी और पुलिस अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा था और केस भी दर्ज हुआ था। जिसके बाद भी इमरान अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। बीते कल ही न्यायाधीश राणा मुजाहिद रहीम ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

हेलीकॉप्टर से गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस

बता दें कि कल भी  इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने हेलीकॉप्टर से पहुंची थी लेकिन लाहौर में उनकी रैली की वजह से गिरफ्तारी नहीं हो सकी। रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और लोग मौजूद थे। ऐसे में पुलिस ने अपने हाथ ही पीछे खींच लिए। हालांकि कहा जा रहा है कि आज 24 घंटों के भीतर गिरफ्तारी हो सकती हैं। अब देखना होगा कि पाकिस्तान में ये हाई वोल्टेज ड्रामा कब तक चलेगा और इमरान की गिरफ्तारी आज हो पाएगी या नहीं।

Exit mobile version