News Room Post

Pak: इमरान खान के पीएम पद गंवाते ही पत्नी बुशरा बीबी की सहेली दुबई भागी, भ्रष्टाचार के हैं आरोप

bushra bibi with friend farah khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम पद से इमरान खान को रविवार रात हटाए जाने के साथ ही उनके करीबी भी अब देश छोड़कर भागने लगे हैं। यहां तक कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सबसे करीबी सहेली भी दुबई चली गई है। बुशरा बीबी की इस सहेली का नाम फराह खान है। फराह विपक्ष के निशाने पर थी। विपक्ष के नेताओं ने फराह पर भ्रष्टाचार का लगातार आरोप लगाया था। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल जरदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा था कि वो फराह समेत इमरान के करीबियों के भ्रष्टाचार के केस उजागर करेंगे।

इससे पहले रविवार को ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में संविधान के अनुच्छेद 5 का हवाला देकर इमरान खान की सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया था। इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने असेंबली में ही रहकर अपना अध्यक्ष चुना और इमरान खान के खिलाफ वोटिंग कराई। इसमें 197 सांसदों ने इमरान के खिलाफ वोट दिया। विपक्ष ने इसके बाद पीएमएलएन के शहबाज शरीफ को देश का नया पीएम घोषित कर दिया था। विपक्ष ने इस पूरे मामले में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है। कोर्ट ने फिलहाल इमरान और राष्ट्रपति के आदेशों को अपने दायरे में ले लिया है।

उधर, इमरान सरकार में गृहमंत्री रहे शेख राशिद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए चुटकी ली है। राशिद ने कहा है कि विपक्ष को खुश होना चाहिए कि अगले चुनाव में ईवीएम से वोट नहीं डाले जाएंगे। जियो न्यूज से राशिद ने ये भी कहा कि इमरान खान हमेशा चुनाव को सही रास्ता मानते रहे हैं। बता दें कि इमरान खान के दौर में पाकिस्तान की हालत बहुत खराब हुई है। महंगाई की मार से आम जनता परेशान है। पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग के मामले में एफएटीएफ ने भी ग्रे लिस्ट में रखा हुआ है।

Exit mobile version