News Room Post

Pakistan: इमरान की हो सकती है गिरफ्तारी, अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाक के गृहमंत्री का बड़ा दावा

imran khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान में बीते कई दिनों से सियासी उठापटक देखने को मिली रही है। प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर खतरा लगातार मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। इमरान खान के 20 से ज्यादा सांसदों ने बागी तेवर अपना लिया है और सहयोगी दलों ने भी इमरान का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में इमरान खान सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। जिसके बाद उनकी सरकार गिरते दिखाई दे रही है। इसी बीच पाकिस्तान की सियासत में आज का दिन अहम होने वाला है। रविवार को इमरान खान के किस्मत का फैसला वहां की नेशनल असेंबली में होने वाला है। बता दें कि इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है। कयास ये है कि इमरान अपने खिलाफ आए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने में नाकाम रहेंगे।

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों पीएमल-एन और पीपीपी ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर कहा है कि इमरान सरकार के पास पूर्ण  बहुमत नहीं हैं ऐसे में उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद का बड़ा दावा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम को लेकर अहम बयान दिया है। शेख रशीद का कहना है कि पीएम इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है।

शेख रशीद ने कहा कि, ”मुझे लगता है कि वे वजीर-ए-आजम को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे, 155 सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं, ये लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है, इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है।” उन्होंने ये बयान एक इंटरव्यू के दौरान कही है।

आपको बता दें कि, पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली में कुल सांसदों की संख्या 342 है। इनमें बहुमत की संख्या 172 होती है। विपक्ष का दावा है कि उसके प्रस्ताव के पक्ष में 180 सांसद हैं और इमरान खान की सरकार अल्पमत में है।

Exit mobile version