News Room Post

GDP Of India: इस साल भी विकास दर में चीन को पछाड़ देगा भारत, आईएमएफ के मुताबिक बाकी देश भी नहीं रहेंगे आसपास

imf building

वॉशिंगटन। कल पेश होने वाले केंद्रीय बजट से ठीक पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत समेत तमाम विकसित और विकासशील देशों के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के तहत 2023 में भी भारत की विकास दर सबसे ज्यादा रहने वाली है। आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक 2022 में भारत की अनुमानित विकास दर 6.8 फीसदी रही। जबकि, 2023 में ये 6.1 और फिर 2024 में 6.8 फीसदी रहेगी। जो लिस्ट आईएमएफ ने जारी की है, उसके मुताबिक विकास दर के मामले में भारत एक बार फिर चीन समेत सभी देशों को पटकनी देने की तैयारी में है।

आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक 2023 में चीन की विकास दर 5.2 फीसदी और फिर 2024 में घटकर 4.5 फीसदी तक जा सकती है। इसी तरह अमेरिका की विकास दर इस साल 1.4 फीसदी रहने का अनुमान है। अगले साल यानी 2024 में अमेरिका की विकास दर 1 प्रतिशत तक होगी। आईएमएफ के मुताबिक ब्रिटेन की 2023 में विकास दर -0.6 हो सकती है। जबकि, अन्य यूरोपीय देशों की विकास दर भी 0.7 से 1 फीसदी के बीच रहेगी। जापान की विकास दर 2023 में 1.8 फीसदी रहने का अनुमान आईएमएफ ने लगाया है। जबकि, रूस की विकास दर 0.3 फीसदी रहने की बात कही है।

बता दें कि आईएमएफ ने 2022 के लिए भारत की विकास दर 6.8 फीसदी बताई है। यही आंकड़ा बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी अपने आंकड़ों में बताई थी। कोरोना के दौर और फिर रूस और यूक्रेन की जंग के कारण दुनिया में जहां चीन समेत सभी देशों की विकास दर को झटके पर झटका लग रहा है, भारत ने इस मामले में पहले के प्रदर्शन को काफी हद तक बरकरार रखा है। अब आईएमएफ के ताजा आंकड़े भी भारत की इस उपलब्धि को खुलकर सामने ला रहे हैं।

Exit mobile version