News Room Post

भारत के बाद अब इस देश ने की पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक, अंदर घुसकर अपने सैनिकों को छुड़ाया

नई दिल्ली। आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अब एक और देश ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike ) की है। इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है ईरान (Iran) ने। सूत्रों के मुताबिक, ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया और साथ ही अपने सैनिकों को छुड़ा लिया। बताया जा रहा है मंगलवार की रात को सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही अमेरिका (America) और भारत (India) के बाद ईरान ऐसा तीसरा देश बन गया है जिसने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है।

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ईरान के सैनिकों ने पाक के अवैध रूप से कब्जाए गए बलूचिस्तान में घुसकर जैश अल-अदल (Jaish Ul Adl ) के कब्जे से अपने दो जवानों को मुक्त कराया है। रेवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा जारी आधिकारिक बयान में भी इसकी पुष्टि कर दी गई है कहा गया है कि पाक के अंदर जाकर अपने सैनिकों को आजाद करा लिया है।

बयान के अनुसार, सैनिकों को सही सलामत ईरान वापस भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि खुफिया जानकारी के आधार पर ईरान की IRGC ने पाकिस्तान के अंदर ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि जैश उल-अदल एक घोषित आतंकवादी संगठन है। जो मुख्यतौर पर दक्षिणी-पूर्वी ईरान में सक्रिय है।

Exit mobile version