News Room Post

Threat To India: इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने भारत में दी हमलों की धमकी, वीडियो जारी कर बोला…

islamic state

काबुल। पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी पर अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारत में बम धमाके करने की धमकी दी है। अफगानिस्तान की निजी मीडिया एजेंसी ‘द खुरासान डायरी’ ने इस बारे में ट्वीट किया है। एजेंसी के मुताबिक खुरासान प्रांत के इस्लामिक स्टेट ने भारत में हमले करने की धमकी वाला वीडियो जारी किया है। एजेंसी के मुताबिक वीडियो में बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा को दिखाया गया है। इसमें कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा होने और दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चलते भी दिखाया गया है। वीडियो में इस्लामिक स्टेट खुरासान के पूर्व हमलावरों के बयान भी हैं। ये हमलावर भारतीय मूल के थे। बयान में ये हमलावर कह रहे हैं कि जब भी मौका मिलेगा, तो भारत में हमले किए जाएंगे।

इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत की ओर से जारी वीडियो का हवाला देते हुए न्यूज एजेंसी ने कहा है कि वीडियो में आगे तालिबान के नेता मुल्ला याकूब और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी की बात कही गई है। मुल्ला याकूब ने एक अंग्रेजी भारतीय चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार और भारत के दूत ने दोनों देशों के बीच नए सहयोग का रास्ता तलाशा है। इसके लिए तालिबान सरकार और उसके नेताओं की भी इस्लामिक स्टेट ने निंदा की है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक वीडियो में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का भी जिक्र है। इसमें अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों पर हमले और एक फिदायीन बम हमले का एनीमेशन भी दिया गया है। वीडियो के अंत में फिर कहा गया है कि जल्दी ही बड़े पैमाने पर भारत में हमलों को अंजाम दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा ने भी वीडियो जारी कर नूपुर शर्मा और भारत में हमले करने की धमकी दी थी।

Exit mobile version