यरुशलम। गाजा में हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल ने अपने जंग का अगला चरण तय कर लिया है। इजरायल की सेना ने कहा है कि वो अब हमास आतंकियों के खिलाफ तीनों तरफ से हमला करने वाली है। तीनों तरफ से हमला करने का मतलब ये कि इजरायल के विमान आसमान से गाजा पर बम गिराएंगे। पैदल सैनिक गाजा में घुसकर हर घर की तलाशी के साथ हमास आतंकियों का सफाया करेंगे और तीसरी तरफ से इजरायल की नौसेना भी गाजा पर बमबारी करेगी। इजरायल की सेना का कहना है कि वो जल्दी ही इस कोऑर्डिनेटड जंग की शुरुआत गाजा में हमास के खिलाफ शुरू करने वाली है। माना जा रहा है कि आज देर रात तक इजरायल का ये हमला शुरू हो सकता है। उधर, सीरिया के अलेप्पो हवाई अड्डे पर इजरायल के विमानों ने एक बार फिर हमला बोला और उसका रनवे तहस-नहस कर दिया। इससे अलेप्पो एयरपोर्ट पर उड़ानें पूरी तरह बंद हो गई हैं।
Hamas has shown the world time and time again what they are capable of.
Now the IDF is prepared to counter with an even greater force.
There is no place in the world for terrorism. pic.twitter.com/ZR7r5w83py
— Israel Defense Forces (@IDF) October 15, 2023
Israeli bombardment earlier today at the runways in Aleppo International Airport in Syria. All operations at the Aleppo airport have been shut down. pic.twitter.com/FGAs9ChhP2
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 14, 2023
वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू अपने देश के सैनिकों से मुलाकात करने पहुंचे। नेतनयाहू ने गाजा के पास उस इलाके का दौरा किया, जहां हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर हिंसा की थी और घरों में घुसकर इजरायल के तमाम नागरिकों को अपने हमले का निशाना बनाया था। नेतनयाहू ने अपने ट्विटर यानी एक्स हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हम सभी जंग के लिए तैयार हैं। वहीं, बेंजामिन नेतनयाहू के दफ्तर से बताया गया है कि अपने दौरे में पीएम ने इजरायल के सैनिकों से पूछा कि क्या वो जंग के अगले चरण के लिए तैयार हैं? उन्होंने जवानों से कहा कि जल्दी ही अगला चरण आ रहा है। इससे भी साफ है कि इजरायल की सेना अब उत्तरी गाजा में घुसकर हमास आतंकियों का समूल नाश करने की तैयारी कर रही है। नेतनयाहू पहले ही कह चुके हैं कि हमास का वो हाल किया जाएगा कि वो अगले 50 साल तक इजरायल के नागरिकों पर हमला करने की हिमाकत नहीं कर सकेगा।
עם הלוחמים שלנו בעוטף עזה, בקו החזית. כולנו מוכנים.
(צילום: אבי אוחיון, לע״מ) pic.twitter.com/TiGzHcWhPK
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 14, 2023
दूसरी तरफ, ईरान ने भी गाजा पर इजरायल के हमले और हमास के साथ फिलिस्तीन के मुद्दे पर इस्लामी देशों को साथ लेने की कवायद शुरू कर दी है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कतर जाकर हमास के टॉप लीडर इस्माइल हनियेह से मुलाकात की। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री ने बेरुत का दौरा किया था। अब्दुल्लाहियान ने बेरुत में कहा था कि लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला भी यहूदियों के हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। कतर में अब्दुल्लाहियान काफी खुश दिखाई दिए। ईरान के साथ सऊदी अरब, सीरिया, कतर और तुर्किए ने भी फिलिस्तीन को अलग देश के लिए जमीन देने और गाजा पर इजरायल के हमले के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाई है।
Horrible. Iran Congratulates Hamas terror group personally for terror attacks in Israel killing over 1300 innocents.
Iran’s foreign minister lands in Qatar to meet the leaders of Hamas, especially Ismail Haniyeh.
Earlier he had met the leader of Hezbollah Hassan Nasrallah. pic.twitter.com/TaGDdlFkzT
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 14, 2023