News Room Post

Pakistan: कराची में बड़े धर्मगुरु आदिल खान को किया गोलियों से छलनी, हुई मौत, इमरान खान ने लगाया भारत पर आरोप

नई दिल्ली। पाकिस्तान से अभी तक अल्पसंख्यकों पर जुल्म की खबरें सामने आती थीं, लेकिन अब पाकिस्तान के शहरों से मुस्लिम धर्मगुरुओं की भी मौत की खबरें सामने आने लगी हैं। इस बात से आप समझ सकते हैं पाकिस्तान में किस तरह से अराजकता और आतंक का माहौल है। बता दें कि कराची में एक प्रसिद्ध धर्मगुरु और जामिया फारूकिया सेमिनरी के मौलाना आदिल की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई। आदिल खान की मौत के साथ उनके ड्राइवर की मौत भी हो गई है। मौलाना आदिल पाकिस्तान के बड़े धर्मगुरूओं में शुमार थे। इस घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी घटना पर शोक जताया है। इसके साथ ही आदिल खान ने भारत पर भी बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से भारत पर आरोप लगाया गया है कि भारत हमारे देश में इस तरह की हत्याएं कराकर शिया-सुन्नियों के बीच हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहा है।

 

बता दें कि आदिल शनिवार को शाह फैसल कॉलोनी में एक शॉपिंग सेंटर के पास बाज़ार से गुज़र रहे थे। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। इस वारदात को लेकर पाक पीएम ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, इस तरह की साजिशों को कामयाब नहीं होने देंगे। मैं लगातार पिछले तीन महीनों से ये बात कहता रहा हूं। हमने पिछले कुछ महीनों में ऐसी कोशिशों को नाकामयाब किया है। हमारी खुफिया संस्थाएं और कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस हत्या के दोषियों को भी मार गिराएंगी।

डॉ. आदिल की मौत लियाकत नेशनल अस्पताल में हुई है। अस्पताल के प्रवक्ता अंजुम रिजवी के अनुसार मामले की जांच काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट को सौंप दी गई है। आदिल के पिता सलीमउल्लाह खान वक्त उल मदरिस अल अरेबिया के अध्यक्ष थे। साथ ही जामिया फारुखी स्कूल के प्रिंसिपल थे। आदिल कई बड़े सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे।

Exit mobile version