News Room Post

Seema Haider Case: सीमा हैदर केस में भारत की मदद करेगा नेपाल, पूर्व डिप्टी पीएम उपेंद्र यादव का ऐलान

नई दिल्ली। पबजी वाले प्यार के चक्कर में सरहद लांघकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर एक के बाद एक खुलासों का सिलसिला जारी है। एटीएस भारत से लेकर नेपाल तक मामले की तफ्तीश में जुटी है।तमाम मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर ने प्रीति नाम रखकर नेपाल से भारत में घुसपैठ की थी। वहीं सचिन से प्यार की वजह से सीमा हैदर का भारत आने का दावा जितना सीधा दिखता है उसकी कहानी उतनी ही जटिल है। इसी बीच पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को लेकर नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नेपाल के सांसद और पूर्व डिप्टी पीएम उपेंद्र यादव ने कहा कि सीमा हैदर केस में नेपाल भारत की पूरी मदद करेगा। इसका ऐलान नेपाल के पूर्व डिप्टी पीएम ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए ऐलान किया।

उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि पशुपतिनाथ मंदिर में मुस्लमानों को जाने की भी इजाजत नहीं है। शादी होने का सवाल ही नहीं उठता है। बता दें कि सीमा हैदर एक मुस्लिम लड़की है उसकी तरफ से दावा किया है कि पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की गई।

गौर करने वाली बात ये है कि मंदिर में गैर हिंदू की एंट्री पर बैन है। ऐसे में सीमा के मंदिर में शादी करने का दावा पूरी तरह से गलत होता दिखाई दे रहा है। इससे पहले पशुपति नाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता ने खुद पुष्टि की थी। इसके अलावा खबर सामने आई थी कि सीमा और सचिन ने नेपाल के एक गेस्ट में शादी की थी। गेस्ट हाउस के मैनेजर गणेश इसका दावा किया था। आपको बता दें कि 2 दिन बाद सचिन मीणा और सीमा हैदर ग्रेटर नोए़डा स्थित रबूपुरा पहुंची है।



Exit mobile version