News Room Post

Pakistan: पाकिस्तान के कराची में अब भारत विरोधी अल-बद्र का पूर्व कमांडर खालिद रजा मारा गया, कश्मीर में मचाया था आतंक

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के कराची में ही हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे बशीर पीर की अज्ञात लोगों ने एक दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। उससे पहले पिछले साल एक और आतंकी सरगना को भी पाकिस्तान में मार डाला गया था। माना जा रहा है कि आतंकी गुटों के बीच गैंगवार इन हत्याओं के पीछे की वजह है।

death large

कराची। पाकिस्तान में एक और भारत विरोधी बड़ा आतंकी सरगना ढेर हुआ है। उसका नाम सैयद खालिद रजा है। सैयद खालिद रजा ने भारत के खिलाफ अल-बद्र नाम का संगठन खड़ा किया था। उसने 90 के दशक के उत्तरार्ध में उत्तरी कश्मीर में 100 आतंकियों का नेटवर्क खड़ा किया था। उसने जम्मू-कश्मीर में कई हमले करवाए थे। जानकारी के मुताबिक सैयद खालिद रजा को कराची में अज्ञात लोगों ने गोलियों से भून दिया। सैयद खालिद रजा ने बाद में अल-बद्र को अलविदा कह दिया था और शिक्षा के क्षेत्र में आ गया था। उसने एक स्कूल खोला था। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकी सरगनाओं के मारे जाने की ये तीसरी घटना है।

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के कराची में ही हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे बशीर पीर की अज्ञात लोगों ने एक दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। उससे पहले पिछले साल एक और आतंकी सरगना को भी पाकिस्तान में मार डाला गया था। माना जा रहा है कि स्थानीय आतंकी गुटों के बीच गैंगवार इन हत्याओं के पीछे की वजह है। पाकिस्तान सरकार ने बशीर पीर की हत्या के बाद अपने यहां पल रहे आतंकी सरगनाओं की सुरक्षा भी कड़ी की है। इसके बाद अब खालिद रजा को जान गंवानी पड़ी है।

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के हजारों आतंकी हैं। जैश, हिजबुल और लश्कर ने भारत में तमाम हमले किए हैं। इनमें पुलवामा, मुंबई हमला और अन्य घटनाएं शामिल हैं। पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों के हमलों में हजारों कश्मीरियों और सेना के जवानों को जान गंवानी पड़ी है। हालांकि, अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद और एलओसी पर सेना की बढ़ी चौकसी की वजह से अब कश्मीर घाटी में आतंकियों को भी आए दिन ढेर किया जा रहा है। इससे पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका घबराए हुए हैं।

Exit mobile version