News Room Post

Pakistan: पाकिस्तानी सेना प्रमुख की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे अब कमर जावेद बाजवा, नए आर्मी चीफ की रेस में शामिल इन तीनों का नाम

Pakistan: ध्यान रहे कि वर्तमान में पाकिस्तान राजनीतिक मोर्चे पर बेशुमार दुश्वारियों से गुजरना पड़ रहा है। इमरान खान शहबाज शरीफ के खिलाफ लॉन्ग मार्च निकालने में जुटे हुए हैं। बीते दिनों इमरान पर एक शख्स ने लॉन्ग मार्च के दौरान गोली भी चला दी थी। इमरान के दोनों पैरों में गोली लगी थी। हालांकि प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद अब उनकी हालत दुरूस्त है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज तीन कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में सेना प्रमुख को लेकर अहम फैसला किया गया। दरअसल, पाकिस्तान के मौजूदा सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए आज शहबाज शरीफ ने अहम बैठक की थी। सूत्रों के मुताबिक, परसों पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख का ऐलान किया जा सकता है। नए सेना प्रमुख की सूची में लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर, नौमन महमूद और अजहर अब्बास का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इन तीनों में से किसी एक को नए सेना प्रमुख की कमान सौंपी जा सकती है। अब ऐसे में देखना होगा कि पाकिस्तानी हुकूमत नए सेना प्रमुख का कमान किसे सौंपती है।

बता दें कि असीम मुनीर सबसे वरिष्ठ सैन्याधिकारी हैं। अब्बास की बात करें तो पाकिस्तानी सेना में भारत के विषय विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं। वहीं, नौमन महमूद के बलूच के सदस्य होने के साथ-साथ नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के प्रमुख भी हैं। बताया जा रहा है कि शहबाज शरीफ रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ से मंत्रणा के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे कि किसी सेना प्रमुख की कमान किसे सौंपी जाए। सेना प्रमुख के पास रक्षा क्षेत्र के इतर राजनीति के मोर्चे की भी बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए शहबाज शरीफ किसी ऐसे शख्स को उपरोक्त पद की जिम्मेदारी देना उचित समझेंगे जो कि शासन द्वारा प्रदत जिम्मेरदारियों को निर्वहन करने में सक्षम हो।

ध्यान रहे कि वर्तमान में पाकिस्तान राजनीतिक मोर्चे पर बेशुमार दुश्वारियों से गुजर रहा है। इमरान खान शहबाज शरीफ के खिलाफ लॉन्ग मार्च निकालने में जुटे हुए हैं। बीते दिनों इमरान पर एक शख्स ने फायरिंग भी कर दी थी। इमरान के पैर में गोली लगी थी। हालांकि प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद वह दुरूस्त हुए। लेकिन, हमले के बाद पहली प्रतिक्रिया में इमरान ने साफ चेता दिया कि सियासी साजिशें रचने वाले तत्वों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में पाकिस्तान का सियासी आलम कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version