News Room Post

Pakistan Bans TikTok : पाकिस्तान ने दोस्त चीन को दे दिया तगड़ा झटका

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने बेस्ट फ्रेंड चीन (China) को बड़ा झटका दिया है। दरअसल पाकिस्तान की इमरान सरकार ने चाइनीज एप TikTok को ब्लॉक कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भारत और अमेरिका जैसे देश टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण (PTA) ने चीनी एप TikTok को block कर दिया है। पाकिस्तान में टिकटॉक पर परोसी जाने वाली सामग्री को लेकर कई शिकायतें आई थीं जिसके बाद पाक सरकार ने चीनी ऐप को मुल्क में बैन कर दिया है।

पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ऐप पर “अनैतिक/अशोभनीय सामग्री शेयर करने के खिलाफ कई श‍िकायतें मिली थीं। अथॉरिटी ने बताया कि टिकाटॉक को अंतिम नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था ताकि गैरकानूनी ऑनलाइन सामग्री के मॉडरेशन का कोई प्रभावी तंत्र बनाया जा सके। हालांकि, कंपनी अथॉरिटी के निर्देशों का “पूरी तरह से पालन करने में विफल रही” जिसके बाद देश में इसे प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया।

बता दें कि भारत सरकार ने 29 जुलाई को चीन के कुल 59 ऐप पर रोक लगा दी थी. इसमें टिकटॉक, वीगो वीडियो, हेलो, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज, वीचैट और शेयरचैट जैसी चर्चित ऐप शामिल थे

Exit mobile version