News Room Post

Pakistan Crisis Live: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दिन संसद से गायब हैं इमरान खान, रात 8 बजे हो सकती है वोटिंग

imran khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज अहम दिन है, क्योंकि आज नेशनल असेंबली में वोटिंग होनी है। इमरान खान सरकार रहेगी या नहीं, ये तो वोटिंग के बाद ही तय होगा। बता दें कि पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है। यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे। लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है।

Live Updates: स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव से डरते हैं इमरान: बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने कहा कि असली साजिश यह है कि खान स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव से डरते हैं।  बिलावल ने कहा कि वे पहले फ़ैज़-याब थे और अब फिर से फ़ैज़-याब बनना चाहते हैं। हजार कोशिशों से इमरान खान राजनीतिक शहीद नहीं बन सकते।

PAK संसद में बिलावल भुट्टो बोले- इमरान बहुमत खो चुके

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान बहुमत खो चुके हैं और कप्तान इमरान खान मैदान से भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि आज भी सदन में इमरान खान मौजूद नहीं है। भुट्टो ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन करें और मतदान कराएं।

पाक संसद की कार्यवाही में देरी

पाकिस्तान संसद की कार्यवाही में देरी हो रही है। इमरान खान की पार्टी के बाकी सांसद भी सदन में पहुंच चुके हैं।

पाक संसद की कार्यवाही स्थगित

पाक संसद की कार्यवाही दोपहर 1 बजे के लिए स्थगित हो गई है।

संसद में सरकार का पक्ष रख रहे कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी संसद में सरकार का पक्ष रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।

संसद में भड़के शाहबाज शरीफ

विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान ने मुल्क का ख्याल नहीं रखा। उन्होंने संसद में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक कार्यवाही हो। शहबाज शरीफ ने स्पीकर पर निशाना साधते हुए कहा कि आज संविधान के साथ खड़े रहें।

इमरान खान अभी तक नहीं पहुंच संसद

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा शुरू हो चुकी हैं। मगर इमरान खान अभी तक संसद नहीं पहुंच हैं। PTI के सांसद भी सदन से गायब हैं।

पाक असेंबली में बोल रहे शाहबाज शरीफ

पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हो चुकी है। असेंबली में विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने पाकिस्तान का भविष्य खराब किया है।

पाकिस्तान संसद की कार्यवाही शुरू

पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।  बता दें कि, स्पीकर ने कार्यवाही शुरू कर दी है। अब से थोड़ी देर बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। हालांकि, अभी तक पीटीआई का कोई भी सांसद नेशनल असेंबली में नहीं पहुंचा है।

थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

थोड़ी देर में नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू होगी। इससे पहले इमरान खान असेंबली में लैटर का कुछ पार्ट डिस्कस करेंगे।

इमरान की पूर्व पत्नी संसद भवन पहुंचीं

पाकिस्तान की संसद में PTI का कोई भी सांसद नहीं पहुंचा है। इसे लेकर विपक्ष का कहना है कि वोटिंग तो आज ही होगी। बता दें कि अगर वोटिंग नहीं होती है तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा।

Exit mobile version