News Room Post

Pakistan Economic Crisis: कंगाल पाकिस्तान में आटे के लिए मची भगदड़, ट्रकों से पुरुषों के संग महिलाओं ने लूटी बोरियां, Video वायरल

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई। आतंकियों का मददगार पाकिस्तान इस वक्त सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मंहगाई दर लगातार आसमान को छूते जा रही हैं। कंगाल पाकिस्तान के हालात सुधरते नहीं दिखाई दे रहे है। भले ही पाकिस्तान को ड्रैगन से आर्थिक मदद मिल रही हो। लेकिन उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पाकिस्तान की आवाम शहबाज सरकार पर निशाना साध रही है। लोगों के पास खाने के लिए दो वक्त का भरपेट भोजन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जनता आटा, चावल के लिए मारामारी कर रही है। इसकी ताजा बानगी एक बार फिर से सामने आई है। दरअसल पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पाकिस्तान की खस्ता हालात की कहानी को बयां कर रही है। लोग आटे  के लिए किस कदर तक लूटपाट कर रहे है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की खचाखच भीड़ एक ट्रक से आटे की बोरियां लूटते हुए दिखाई दे रही है। लोगों ने ट्रक पर कब्जा कर कर लिया है और अनाज लूटने के लिए छीनाझपटी तक कर रहे हैं। इतना ही नहीं आटे की बोरियां लूटने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं है। ट्रक से जिसको बोरियां मिलती जा रही है। वो तुरंत लेकर भाग रहा हैं। वीडियो से साफ झलकता है कि पाकिस्तानी लोग किस तरह से एक-एक रोटी के मोहताज हो रहे है और भूख बर्दाश्त नहीं होने पर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे है। इसके साथ वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि पाकिस्तान में बदहाली किस कदर है।

सोशल मीडिया पर लूट-पाट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कंगाल पाकिस्तान में आटे की कीमत लगातार आसमान को छूते जा रही है। हालांकि ये पहला वीडियो नहीं है जब पाकिस्तान की जनता आटे की बोरियों को लूटने के मारामारी कर रही है। इसी तरह के पहले वीडियो भी सामने आ चुके हैं। जिसे इस्लामाबाद में लोग आटे की एक-एक बोरियां के लड़ाई तक कर रहे हैं।

Exit mobile version