News Room Post

Ajit Doval Russia : अजीत डोभाल की रूस यात्रा से डर गया पाकिस्तान ! मची खलबली, जानिए क्या है वजह?

मॉस्को। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारत को मजबूती प्रदान कर रहे हैं और दूसरी तरफ विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार दुनियाभर में भारत पर सवाल उठाने वालों को चुप कराने का काम कर रहे हैं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अफगानिस्तान के मुद्दे पर सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भाग लेने के लिए रूस गए। इस रूस दौरे और पुतिन से मिलने की पाकिस्तान में काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान जो अफगानिस्तान के मुद्दे पर खुद को एक बड़ा स्टेकहोल्डर समझता है, इस बैठक से नदारद रहा। इस बारे में पाकिस्तानी विशेषज्ञों का कहना है कि भारत बड़ी सावधानी से पाकिस्तान को अफगानिस्तान मामले में आइसोलेट यानी अलग थलग करने का काम कर रहा है।

आपको बता दें कि रूस ने हाल ही में राजधानी मॉस्को में अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए पांचवीं बैठक बुलाई। इस बैठक में चीन, भारत, ईरान, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान सहित कई देशों को बुलाया गया था। भारत के एनएसए डोभाल ने बैठक में कहा कि अफगानिस्तान के लोगों की मानवीय जरूरतों को पूरा करना भारत के लिए जरूरी मुद्दा है।

गौरतलब है कि वह भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने कहा कि अफगानिस्तान मुश्किल दौर से गुजर रहा है और जरूरत की इस घड़ी में भारत अफगानिस्तान के लोगों का साथ कभी नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान को 40,000 मीट्रिक टन गेहूं, 60 टन दवाइयां और पांच लाख कोविड टीके भेजकर उसकी मदद की है। भारत ने अपने इस साल के बजट में भी अफगानिस्तान के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। भारत अफगानिस्तान में विकास कार्यों के लिए 2.5 करोड़ डॉलर देगा। अफगानिस्तान पर भारत के इस रुख ने पाकिस्तान का बड़ा घाटा किया है।

Exit mobile version