News Room Post

पाक में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कट्टरपंथियों ने किया पथराव, सिखों को दी धमकी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के ननकाना साहिब के गुरुद्वारे पर शुक्रवार को पथराव किया गया। पथराव से पहले भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर लिया और उस पर पत्थर बरसाने लगी। आस्था के लिहाज से सिखों के लिए ननकाना साहिब सबसे पवित्र धर्म स्थल माना जाता है। बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब में 550 वर्ष पहले सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी का जन्म हुआ था।

शुक्रवार को सैकड़ों की भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की और जमकर हंगामा किया। कट्टरपंथियों ने सिखों को यहां से भगाने और इस पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा करने की धमकी दी।

भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया

खबरों की मानें तो पत्थरबाजी करने वाली भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया। जिसने कथित तौर पर सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण किया और उससे निकाह कर लिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे लोग यहां गुरुद्वारे की उपस्थिति के खिलाफ हैं।

कई लोग गुरुद्वारे में ही फंस गए

प्रदर्शनकारियों ने धमकी देते हुए कहा कि वे जल्द ही इस जगह का नाम ननकाना साहिब से गुलाम-ए-मुस्तफा करवाएंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोई भी सिख ननकाना में नहीं रहेगा। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए कई पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पत्थरबाजी के दौरान कई लोग गुरुद्वारे में ही फंस गए।

यह है पूरा मामला

ननकाना साहिब गुरुद्वारे में ग्रंथी का आरोप है कि उनकी बेटी जगजीत कौर का कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर अपहरण किया और उसका जबरन निकाह कराया गया। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में लड़की ने दावा किया कि उसने खुद अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कराया और हसन से निकाह किया है। इस मामले के सामने आने के बाद से ही सिख समुदाय के लोग आक्रोशित है। वहीं यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब लाहौर में शनिवार से तीन दिन का अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन आयोजित हो रहा है।

वीडियो

Exit mobile version