News Room Post

Pakistan के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान, वैसे तो भारत के खिलाफ हमेशा नापाक चालें चलता रहता है, और भारत को बदनाम करने की कोशिशें भी करता रहता है, लेकिन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत की प्रशंसा करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इमरान खान ने अपनी आदत से अलग जाकर भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की है। इमरान खान मानते हैं कि, क्रिकेट के क्षेत्र में भारत ने अपने आप को काफी बदला है। इमरान खान ने कहा कि, अपने बुनियादी क्रिकेट ढांचे में भारत ने जो सुधार किए हैं, उसके कारण ही भारतीय टीम दुनिया की टॉप टीम बनी है। वहीं पाकिस्तान को लेकर इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम हमेशा से ही एक अच्छी टीम थी लेकिन उसने अपनी क्रिकेट सरंचना में सुधार नहीं किया जिसके कारण विश्व में उसका दबदबा कायम नहीं रह सका, और ना ही टॉप की टीम बन सकी।

इमरान खान ने इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘आज आप भारत को देखिए, उनकी टीम दुनिया में शीर्ष टीम हैं क्योंकि उन्होंने अपने ढांचे में सुधार किया है, हालांकि हमारे पास ज्यादा प्रतिभाएं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘किसी ढांचे पर काम करने और नई प्रतिभा को तराशने में समय लगता है ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम भी दुनिया की शीर्ष टीम बनेगी।’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास खेल के लिए ज्यादा समय नहीं है। गौरतलब है कि इमरान खान अक्सर अपने बयानों से भारत की निंदा करते रहते हैं, लेकिन उनके मुंह से भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि, कोरोना से परेशान पाकिस्तान भारत से वैक्सीन की उम्मीद लगाए हुए हैं, इसलिए ऐसी बातें उनके मुंह से निकल रही है।

Exit mobile version