News Room Post

Pakistan Attacks Iran: पाकिस्तान ने अब ईरान पर किया हमला, बलूचों के कई ठिकाने निशाना बनाने का मीडिया का दावा

Pakistan Attacks Iran: इससे पहले मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-अल-अद्ल के ठिकानों पर हमला किया था। पाकिस्तान ने ईरान के इन हमलों में 2 बच्चों की मौत और 3 लोगों के घायल होने का दावा किया था। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक ईरान के हमलों में 100 के करीब लोगों की जान गई।

इस्लामाबाद। भारत के पड़ोस में जंग की आग भड़कने के पूरे आसार है। पाकिस्तान की मीडिया का दावा है कि उनके मुल्क ने ईरान पर बुधवार रात हमला किया है। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक ईरान के सरवन में बलूच लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर पाकिस्तान ने हमला किया है। इससे पहले मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-अल-अद्ल के ठिकानों पर हमला किया था। पाकिस्तान ने ईरान के इन हमलों में 2 बच्चों की मौत और 3 लोगों के घायल होने का दावा किया था। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक ईरान के हमलों में 100 के करीब लोगों की जान गई। पाकिस्तान ने इसके बाद ही एलान किया था कि वो प्रतिक्रिया देगा। अब बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ईरान में बलूच विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया है।

पाकिस्तान की मीडिया ईरान में हमलों का दावा कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान और ईरान की सरकारों की तरफ से ऐसे किसी हमले की जानकारी नहीं दी गई। खबर ये भी है कि ईरान ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर अपने सैनिक और हथियार भी तैनात किए हैं। ईरान ने पहले कहा था कि पाकिस्तान को आतंकियों से बचाने के लिए ही उसने मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। पाकिस्तान ने बुधवार देर शाम ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था और ईरान के राजदूत को निष्कासित भी किया था। अब पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक से ईरान संग जंग भड़कने के पूरे आसार दिख रहे हैं। अगर दोनों देशों में जंग होती है, तो इससे दक्षिण एशिया पर भी असर पड़ सकता है।

ईरान ने इससे पहले पाकिस्तान में कई ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे।

ईरान ने पहले भी पाकिस्तान में जैश-अल-अद्ल के ठिकानों को निशाना बनाया था। वहीं, पाकिस्तान लगातार आरोप लगाता है कि ईरान में बलूच विद्रोहियों को शरण मिलती है। अब दोनों देशों के परस्पर विरोधी आरोप क्या गुल खिलाते हैं, ये देखना बाकी है। भारत ने इस बीच ईरान के हमलों पर कहा था कि आतंकवाद से खुद को बचाने का हर देश का अधिकार है। इस तरह एक तरह से भारत ने पाकिस्तान पर ईरान के हमलों को जायज ही ठहराया था। भारत के इस बयान पर पाकिस्तान ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि भारत ने भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के इलाके में 2 बार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत ने एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी और दूसरी बार एयरस्ट्राइक से बालाकोट में हाहाकार मचाया था।

Exit mobile version