News Room Post

Pakistan: महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान के होंगे दो टुकड़ें!, अमेरिकी रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

Pakistan

नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है। इस वक्त पाकिस्तान का लगभग हर एक इंसान महंगाई की मार झेल रहा है। पाकिस्तान में महंगाई उस स्तर पर पहुंच चुकी है जहां पर आम लोगों के लिए जरूरत की चीजें खरीदना नामुम्किन सा लगने लगा है। महंगाई के चरम में पहुंचने के बाद लोगों का पाकिस्तान सरकार के खिलाफ भी जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर भी उतर कर नाराजगी जता रहे हैं। अब इस बीच अमेरिका की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है।

क्या है ऐसा अमेरिकी रिपोर्ट में…

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक कहा जा रहा है कि TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) पाक के खैबर पख्तूनख्वा पर अपना कब्जा कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा (KP) में अपने हमलों को तेज कर रहा है। कहा गया है कि TTP इन हमलों के जरिए खैबर पख्तूनख्वा में सरकार को ध्वस्त कर शरिया कानून लागू करना चाहता है।

दो टुकड़ों में टूट जाएगा पाकिस्तान

अमेरिकी रिपोर्ट को देखें तो आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान अगर खैबर पख्तूनख्वा पर अपना कब्जा जमा लेता है तो इससे पाकिस्तान की पहले से बढ़ी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी। खैबर पख्तूनख्वा पर TTP के कब्जे के बाद ये एक तरह से पाकिस्तान से अलग हो जाएगा।

महंगाई ने पाकिस्तान में तोड़े सारे रिकॉर्ड

आतंक का पनाहगाह पाकिस्तान इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर में है। महंगाई यहां 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। महंगाई की मार ऐसी है कि राशन-पानी और ट्रांसपोर्ट की कीमतों में 45% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। लोगों के लिए आटा, चावल, गैस, पेट्रोल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें भी पहुंच से बाहर जा चुकी है।

Exit mobile version